आईपीएल 2022 (IPL 2022) के क्वालीफ़ायर 2 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) के सामने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) काफी महंगे रहे। उनकी गेंदबाजी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी प्रतिक्रिया दी है। तेंदुलकर के मुताबिक सिराज ने बटलर के खिलाफ आउटस्विंगर न डालकर ट्रिक मिस कर दी।
आरसीबी के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में जोस बटलर ने नाबाद शतक जड़ा और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। उन्होंने सिर्फ 60 गेंद पर 10 चौके और 6 छक्के की मदद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। बटलर इस आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और ऑरैंज कैप उनके ही नाम है। वो इस सीजन 16 मैचों में 58.86 की औसत से 826 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 151.47 का रहा है।
सिराज ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में महज दो ओवर की गेंदबाजी में ही 31 रन खर्च कर दिए और इस तरह आरसीबी शुरू में ही दबाव बनाने में असफल रही।
सिराज एक आउट स्विंगर का प्रयास कर सकते थे - सचिन तेंदुलकर
अपने यूट्यूब चैनल पर मैच की समीक्षा करते हुए तेंदुलकर ने कहा की सिराज ने अपनी सभी स्किल्स का सही से उपयोग नहीं किया। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि सिराज बटलर के खिलाफ एक ट्रिक मिस कर गए गए। उन्होंने सही आउटस्विंगर नहीं फेंकी। वह एंगल्ड सीम और क्रॉस-सीम्ड डिलीवरी के साथ इन-कटर गेंदबाजी कर रहे थे। वह एक रेगुलेशन आउटस्विंगर की कोशिश कर सकते थे।
यह सीजन मोहम्मद सिराज के लिए प्रदर्शन के लिहाज से बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा। इसी वजह से उन्हें एक मैच से ड्रॉप भी कर दिया गया था। आरसीबी ने उन्हें काफी भरोसा दिखाकर रिटेन किया था लेकिन वह खरे नहीं उतरे। इस सीजन खेले 15 मैचों में सिराज ने 10.07 की ख़राब इकॉनमी से महज 9 विकेट हासिल किये।