AI picks all time playing 11: क्रिकेट की शुरुआत बहुत पहले हुई थी और तब से लेकर अब तक, हर दशक में खिलाड़ी बदलते गए और नए चेहरों ने विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया। हालांकि, समय के साथ-साथ इस खेल में अपना जलवा दिखाने वाले खिलाड़ियों में से कौन सर्वश्रेष्ठ है, इस पर भी काफी बहस होती रहती है। आज भी कुछ फैंस सचिन तेंदुलकर को बेहतर मानते तो कुछ को लगता है कि विराट कोहली बेहतर हैं। इसके अलावा, जब भी कोई क्रिकेट एक्सपर्ट या कोई क्रिकेटर अपनी ऑलटाइम प्लेइंग 11 चुनता है तो उसमें भी कई बार विवाद देखने को मिलता है, क्योंकि सभी को शामिल करना आसान नहीं होता और जिस भी दिग्गज को नहीं चुना जाता, उसके फैंस नाराज हो जाते हैं। एक संतुलित टीम का चयन आसान नहीं है, क्योंकि कई बार व्यक्तिगत पसंद भी बाधा बन जाती है।
AI ने चुनी ऑलटाइम प्लेइंग 11
हालांकि, हमने जब आधुनिक तकनीक का सहारा लेकर ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग 11 का चयन किया, तो हमें एक जबरदस्त टीम देखने को मिली। इन खिलाड़ियों का चयन खुद AI ने किया है, जो आधुनिक समय में एक नई तकनीक के रूप में हमारे साथ जुड़ चुकी है। AI ने जो ऑलटाइम प्लेइंग 11 चुनी है, उसमें चार स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, एक विकेटकीपर, दो ऑलराउंडर, दो तेज गेंदबाज और एक ऑफ स्पिनर व एक लेग स्पिनर शामिल है। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों की खासियत और उनके आंकड़ों को भी दर्शाया गया है।
सिर्फ एक भारतीय शामिल
भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज देखने को मिले हैं लेकिन AI की ऑलटाइम प्लेइंग 11 में सिर्फ दिग्गज सचिन तेंदुलकर को ही जगह मिली है। सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने और सबसे ज्यादा रन व शतक का भी रिकॉर्ड है। तेंदुलकर ने 664 मैच में 34357 रन बनाए, जिसमें 100 शतक भी शामिल हैं। हालांकि, इसके अलावा राहुल द्रविड़, विराट कोहली या फिर कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी AI के द्वारा ऑलटाइम प्लेइंग 11 के लिए नहीं चुना गया।
AI के द्वारा चुनी गई ऑलटाइम प्लेइंग 11
1. सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)- बल्लेबाजी औसत: 99.94
2. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 100 शतक, 34,357 रन
3. सर विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)- डोमिनेंट बल्लेबाज, 8,540 टेस्ट रन
4. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (400*), 11,953 रन
5. सर गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज)- ऑलराउंडर, 8,032 रन, 235 विकेट
6. सर इयान बॉथम (इंग्लैंड) - ऑलराउंडर, 5,416 रन, 383 विकेट
7. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) - विकेटकीपर बल्लेबाज, 15,571 रन
8. वसीम अकरम (पाकिस्तान)- तेज गेंदबाज, 414 विकेट
9. शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)- लेग स्पिनर, 708 विकेट
10. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- ऑफ स्पिनर, 800 विकेट
11. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)- तेज गेंदबाज, 563 विकेट