भारत (India Cricket team) के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) की तारीफ की है। न्यूजीलैंड की टीम पांचवें दिन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रही।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने मैच के विभिन्न चरणों पर अपनी पीठ दीवार के खिलाफ रखी और दोनों टीमों ने मैच में वापसी के लिए कड़ी लड़ाई की। टेस्ट मैच के आखिरी दिन 52 गेंदों तक टिकना लाजवाब रहा। यही टेस्ट मैच क्रिकेट को आकर्षक बनाता है।'
न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें व आखिरी दिन ऑलआउट होने से बची। रचिन रविंद्र और ऐजाज पटेल ने 52 गेंदों की साझेदारी करके भारत को जीत से वंचित कर दिया। भारतीय टीम पांचवें दिन आठ विकेट निकालने में कामयाब हुई, लेकिन अंत में ड्रामा और रोमांच का भरपूर मेल देखने को मिला और मेहमान टीम अपनी हार टालने में कामयाब हो गई।
रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा और टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए ज्यादा मायने नहीं रखती है। उन्होंने राहुल द्रविड़ के शब्दों का जिक्र किया, जिन्होंने कहा कि रन या विकेट से ज्यादा खेलने की यादें मायने रखती हैं। रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) से पीछे हैं। अश्विन ने 80 टेस्ट में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था।
मैच के बाद प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में अश्विन ने कहा, 'मुझे कुछ विशेष महसूस नहीं हो रहा है। मुझे पता है कि यह कीर्तिमान हैं और लगातार इन पर नजर बनी रहेगी और यह शानदार है। राहुल भाई ने जब से जिम्मेदारी ली है, तब से लगातार कहते आए हैं कि आप 10 साल के समय में कितने भी विकेट ले लें या कितने भी रन बना लें, आप उसे याद नहीं रखेंगे। यादें मायने रखती हैं तो अगले तीन-चार साल में मुझे कुछ विशेष यादें चाहिए।'