5 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम उम्र में जड़े 8 वनडे शतक, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर

सचिन तेंदुलकर और रहमानुल्लाह गुरबाज (Photo Credit: Getty Images, X/@cricbuzz)
सचिन तेंदुलकर और रहमानुल्लाह गुरबाज (Photo Credit: Getty Images, X/@cricbuzz)

Top 5 batters youngest to score 8 ODI hundreds: वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता आधुनिक समय में टी20 के प्रभाव के कारण भले ही थोड़ी कम हो गई हो लेकिन फिर भी बल्लेबाजों को काफी रास आता है। इस फॉर्मेट में 50 ओवर के खेल के दौरान बल्लेबाजों के पास बड़ी पारियां खेलने का भी मौका होता है और अब तक कई दोहरे शतक भी लग चुके हैं। वहीं शतकों की बात की जाए तो अकेले विराट कोहली ने ही 50 बार ऐसा किया है।

वनडे में कई खिलाड़ियों ने कम उम्र से ही अपनी चमक बिखेरना शुरू कर दिया और उन्होंने शुरूआती समय में ही शतकों की झड़ी लगा दी। अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज भी उन्हीं में से एक हैं। गुरबाज ने सोमवार (11 नवंबर) को उन बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली, जिन्होंने सबसे कम उम्र में 8 वनडे शतक बनाए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं।

5. बाबर आजम (23 साल 280 दिन)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। बाबर का मौजूदा फॉर्म भले ही अच्छा ना हो लेकिन एक समय वह अपने बल्ले से लगातार बड़ी पारियां खेल रहे थे। उन्होंने अपने वनडे करियर का आठवां शतक 23 साल 280 दिन की उम्र में लगाया था।

4. विराट कोहली (23 साल 07 दिन)

वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले विराट कोहली भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। कोहली ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में की थी और कुछ ही साल में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली। उन्होंने 23 साल 07 दिन की उम्र में अपना आठवां वनडे शतक जड़ा था।

3. सचिन तेंदुलकर (22 साल 357 दिन)

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे फॉर्मेट में 49 शतक दर्ज हैं, जिसमें से शुरूआती आठ शतक उन्होंने 23 वर्ष से भी कम उम्र में पूरे कर लिए थे। सचिन ने अपना आठवां वनडे शतक 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था और उस समय उनकी उम्र 22 साल 357 दिन थी।

2. रहमनुल्लाह गुरबाज (22 साल 349 दिन)

अफगानिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने सचिन तेंदुलकर को सबसे कम उम्र में आठ वनडे शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया। गुरबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का आठवां वनडे शतक बनाया।

1. क्विंटन डी कॉक (22 साल 312 दिन)

दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के नाम सबसे कम उम्र में वनडे फॉर्मेट में आठ शतक लगाने का रिकॉर्ड है। डी कॉक ने 22 साल 312 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था और तब सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications