5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके 

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Two - Source: Getty
विराट कोहली बांग्लादेश सीरीज में टॉप 5 का बन सकते हैं हिस्सा

Most fours in test cricket for Indian Team: टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज काफी कम मात्रा में भागकर रन लेते हैं, क्योंकि इसमें विपक्षी टीम फील्डर्स को करीब लगाती है और इसी वजह से गैप में जाने पर आसानी से चौका आ जाता है। हालांकि, कई बार इस प्रयास में बल्लेबाज अपना विकेट भी खो देते हैं। भारत की तरफ से अभी तक सिर्फ 5 ही बल्लेबाज ऐसे रहे, जिन्होंने टेस्ट में 1000 या उससे ज्यादा चौके लगाए हैं। वहीं, इस क्लब में जल्द ही विराट कोहली भी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने अभी तक अपने करियर में टेस्ट खेलते हुए 991 चौके लगाए हैं।

भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसमें विराट कोहली के भी एक्शन में नजर आने की उम्मीद है। ऐसे में उनके पास मौका रहेगा कि वह 1000 चौके लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएं। उन्हें सिर्फ 9 चौके चाहिए होंगे। इस आर्टिकल में हम उन 5 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं।

5. सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने टेस्ट फॉर्मेट में जमकर सफलता बटोरी। वह भारत की तरफ से पहले ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 10000 रन का आंकड़ा हासिल किया था। गावस्कर ने अपने करियर में 125 टेस्ट खेले और 214 पारी में करीब 1016 चौके लगाए।

4. वीवीएस लक्ष्मण

अपनी कलाइयों के जादू से बल्लेबाजी में लोकप्रियता हासिल करने वाले वीवीएस लक्ष्मण का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। लक्ष्मण ने 1996 से लेकर 2012 तक के अपने करियर में 134 टेस्ट की 225 पारियों में 1135 चौके लगाए। इस फॉर्मेट में उनके नाम 8781 रन दर्ज हैं।

3. वीरेंद्र सहवाग

विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को टेस्ट में भी आक्रामक अंदाज में खेलने के लिए जाना जाता था। वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इस फॉर्मेट में भी तेज गति से रन बनाने में माहिर थे। वीरू के नाम टेस्ट क्रिकेट में 103 मैच की 178 पारी में 1219 चौके दर्ज हैं और वह भारत के लिए सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

2. राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के लिए टेस्ट में दीवार बनने वाले राहुल द्रविड़ का करियर बेहद सफल रहा। उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की और फिर हेड कोच के तौर पर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया। इस खिलाड़ी ने अपने 163 मैचों के टेस्ट करियर में 1651 चौके लगाए।

1. सचिन तेंदुलकर

भारत और वर्ल्ड क्रिकेट में टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है। इस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ बल्ले से सबसे ज्यादा चौके भी लगाए। तेंदुलकर ने 1989 में अपने करियर की शुरुआत की थी और 2013 में संन्यास लिया था। इस दौरान खेले 200 टेस्ट में करीब 2058 चौके लगाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now