क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को शुक्रवार को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर सम्मानित किया गया। वह यह सम्मान पाने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बने हैं। इस सम्मान को पाने के बाद सचिन ने भी ट्वीट के जरिए अपने करियर में योगदान देने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है।सचिन ने ट्वीट कर कहा है कि आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर बहुत खुश हूं। आज जो भी मैं हूं, उसमें बहुत से लोगों का योगदान है। उन सभी के समर्थन के लिए मैं ढेर सारा प्यार और धन्यवाद देना चाहता हूं।Humbled and happy to be inducted into the #ICCHallOfFame.A lot of people have contributed towards helping me become who I am today.A big thank you to my family, friends & fans across the globe for the love & support.Congratulations to Cathryn Fitzpatrick & @AllanDonald33. https://t.co/F0o7W6TJP5— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 19, 2019 सचिन ने कहा कि सभी पुरस्कार महत्वपूर्ण हैं और किसी की भी तुलना करना अनुचित होगा। प्रत्येक पुरस्कार का अपना अलग स्थान है और मैं इसे महत्व देता हूं। मैंने 24 साल तक क्रिकेट के मैदान पर जो कुछ भी किया है, आईसीसी ने इस सम्मान के जरिए उसे सराहा है। उन्हें लगता था कि शायद मैं आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने योग्य हूं। सचिन ने इसके लिए आईसीसी को भी धन्यवाद दिया है।यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2019: 3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया इसके साथ ही सचिन ने कहा कि साल 2011 का विश्वकप फाइनल मैच उनके करियर का सबसे यादगार मैच था। उन्होंने कहा है कि जब आप उस सुंदर ट्रॉफी को उठाते हैं, तो यह असंभव सा पल लगता है। उन्होंने कहा कि हम वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे और यह अहसास करने में मुझे समय लगा। गौरतलब है कि सचिन के अलावा बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ को भी यह सम्मान दिया जा चुका है। सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट (15,921 रन) और वनडे क्रिकेट (18426 रन) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 100 शतक मारने का भी रिकॉर्ड है।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।