इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आखिरकार उस विवादित ओवर थ्रो बाउंड्री पर अपनी राय रख ही दी है जो वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के आखिरी ओवर में हुई थी। ICC का कहना है कि मैदान में अंपायरों द्वारा लिए गए निर्णय पर कमेंट करना उनकी पॉलिशी का हिस्सा नहीं है।
ICC के स्पोकपर्सन के मुताबिक, "अंपायर नियमों के मुताबिक मैदान में निर्णय लेते हैं और हम अपनी पॉलिसी के कारण उस पर कमेंट नहीं करते हैं।"
रविवार को लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान आखिरी ओवर में बाउंड्री की तरफ से आ रही थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले पर लगकर 4 रन के लिए चली गई थी। मैरेस एरास्मस से परामर्श लेने के बाद अंपायर कुमार धर्मासेना ने इंग्लैंड को 6 रन दिए।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: अंतिम ओवर के विवादित ओवर थ्रो बाउंड्री पर केन विलियमसन का बड़ा बयान
इस एक निर्णय ने इंग्लैंड को मैैच में वापस ला खड़ा किया। जहां इंग्लैंड को 3 गेंदों में पर 9 रन चाहिए थे तो वहीं अब उन्हें 2 गेंदों पर 3 रनों की ही जरूरत थी। बाद में यह बात सामने आई थी कि इंग्लैंड को ओवर थ्रो के रूप में 6 की जगह 5 रन मिलने चाहिए थे। इसके अलावा एक और खुलासा हुआ है कि स्टोक्स ने अंपायरों से उस ओवर थ्रो बाउंड्री को वापस लेने को भी कहा था।
जेम्स एंडरसन का कहना है कि स्टोक्स ने तुरंत अंपायरों से जाकर कहा था कि बाउंड्री वापस ले लीजिए हमें इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन नियमों के मुताबिक अंपायरों ने उनकी अपील को खारिज कर दिया।
एंडरसन ने कहा, "रन लेते समय यदि गेंद बल्लेबाज के शरीर पर लगकर खाली जगह में जाती है तो वे रन नहीं भागते हैं, लेकिन यदि वह बाउंड्री चली जाए तो नियमों के मुताबिक कुछ नहीं किया जा सकता है।"
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।