Sachin Tendulkar started new initiative: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की जगह क्रिकेट टीम से लेकर फैंस के दिल में आज तक कोई दूसरा क्रिकेटर नहीं ले पाया है। सचिन तेंदुलकर क्रिकेट टीम के सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि क्रिकेट के भगवान हैं। उनके शानदार खेल की वजह से ही उन्हें 'क्रिकेट के भगवान' की उपाधि से नवाजा गया है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने दूसरी चीज से जुड़ने का फैसला किया। संन्यास के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने फाउंडेशन की शुरुआत की, जिसका नाम 'सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन' है। इस फाउंडेशन में गरीब बच्चों की मदद की जाती है। इस फाउंडेशन की डायरेक्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर हैं।
गरीब बच्चों की मदद करने के बाद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक नई पहल शुरू की है। उन्होंने अब जानवरों के लिए सोशल मीडिया पर पहल की है और अपने फैंस को जानवरों से जुड़ी नसीहत भी दी है। विस्तार से पढ़ें पूरी खबर।
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर शुरू की नई पहल
सोमवार दोपहर, सचिन तेंदुलकर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह किसी जंगल में नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने जंगली जानवरों की भी तस्वीर शेयर की है। इस खास ट्रिप का अनुभव शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जंगल में कोई वाईफाई नहीं है, फिर भी यह आपको हर उस चीज से जोड़ता है जो वास्तव में मायने रखती है। इन लुभावने आवासों की प्रत्येक यात्रा एक अनूठा अनुभव रही है, जो प्रकृति के चमत्कारों को अपने तरीके से प्रकट करती है। आइए अपने जंगली खजानों का सम्मान करें, सुरक्षा करें और संरक्षित करें।"
सचिन तेंदुलकर ने अपनी पोस्ट के जरिए फैंस को खास नसीहत दी है कि जंगली जानवरों की सुरक्षा करें और उनका सम्मान करें। फैंस उनके इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उनकी इस पहल का सम्मान भी कर रहे हैं। बता दें कि सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन वह खास मौकों पर पोस्ट शेयर कर अपने विचार हमेशा ही व्यक्त करते हैं।