ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अजिंक्य रहाणे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रहाणे मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। विराट कोहली की अनुपस्थिति में वो टीम के कप्तान होंगे। विराट कोहली से उलट रहाणे मैदान में काफी शांत भी रहते हैं लेकिन इसको लेकर सचिन तेंदुलकर ने बड़ी बात कही है। तेंदुलकर के मुताबिक रहाणे शांत हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि वो आक्रामक नहीं हैं।
आईएनएस के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में सचिन तेंदुलकर ने कहा,
अजिंक्य रहाणे पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं और उनके शांत होने का मतलब ये नहीं है कि वो आक्रामक नहीं हैं। हर इंसान अलग-अलग तरीके से अपना अग्रेशन दिखाता है। कोई भी प्लेयर अगर आक्रामकता नहीं दिखाता है तो इसका मतलब ये नहीं कि वो आक्रामक नहीं है।
ये भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार 6 महीने के लिए बाहर, आईपीएल 2021 से करेंगे वापसी
सचिन तेंदुलकर के मुताबिक अजिंक्य रहाणे अपने स्टाइल में कप्तानी करेंगे
सचिन तेंदुलकर के मुताबिक हर प्लेयर अलग-अलग तरीके से अलग-अलग परिस्थितियों में रिएक्ट करता है। हालांकि सबका एक ही लक्ष्य होता है और वो है टीम की जीत। उन्होंने आगे कहा,
हर इंसान अपने तरीके से किसी भी परिस्थिति को लेकर प्रतिक्रिया देता है। लेकिन मैं आपको ये निश्चित तौर पर बता सकता हूं कि सबका सिर्फ एक ही उद्देश्य होता है। सबके रास्ते भले ही अलग-अलग हों लेकिन वो सिर्फ भारत को मैच जिताना चाहते हैं। इसलिए अजिंक्य रहाणे की स्टाइल और रणनीति अलग-अलग होगी। अब ये टीम मैनेजमेंट के उपर है कि वो कैसी प्लानिंग करते हैं, पिच कैसी होगी और हमारी बैटिंग और बॉलिंग कैसी होगी।
आपको बता दें कि नियमित कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद वापस इंडिया लौट चुके हैं और उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे के ऊपर आ गया है।
ये भी पढ़ें: केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दी बड़ी प्रतिक्रिया