Who is Sahiba Bali: मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। जहां यशस्वी जायसवाल का बल्ला दूसरी पारी में जमकर बोला, वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 12 साल बाद भारत से बॉक्सिंग डे टेस्ट जीता है। उसने मेलबर्न में खेले गए इस टेस्ट को 184 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच तीन जनवरी से शुरू होना है। टीम इंडिया को अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने पास बरकरार रखनी है तो उसे सिडनी में हर हाल में जीतना होगा। वहीं इस सीरीज में एक नाम काफी सुनाई पड़ रहा ह, वह है साहिबा बाली का। बता दें कि साहिबा बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रही हैं। चलिए आपको उनके बारे में जानकारी देते हैं।
जानें कौन हैं साहिबा बाली
साहिबा बाली का जन्म 5 दिसंबर 1994 को कश्मीर में हुआ था। साहिबा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई 1993 से 2013 तक दिल्ली पब्लिक स्कूल में की थी। इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने 2013 से 2016 तक हंसराज कॉलेज से पूरी की। साहिबा बाली ने अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) किया है। इसके बाद साहिबा ने (2016-2017) इंग्लैंड के डरहम यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल से मार्केटिंग में एमएससी (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की।
2017 में फिल्म डियर माया से किया था बॉलीवुड डेब्यू
साहिबा बाली ने 2017 में फिल्म डियर माया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साहिबा ने बॉलीवुड के अलावा खेल और व्यवसाय की दुनिया में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई। वह स्टार स्पोर्ट्स के लिए आईपीएल एंकर के रूप में काम करती हैं। साहिबा खेल के साथ- साथ कॉर्पोरेट क्षेत्र में भी काम कर रही हैं। वह जोमैटो और अनएकेडमी के लिए भी काम कर चुकी हैं। साहिबा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर साहिबा के 648k फॉलोअर्स हैं। ऐसे में साफ़ जाहिर होता है कि उनकी लोकप्रियता कम नहीं है।