Irfan Pathan Big Statement on Rohit Sharma Form: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले को मानों जंग लग गया हो, वो सीरीज में रन ही नहीं बना पा रहे। सीरीज के पहले मुकाबले में वो नहीं खेले थे और टीम इंडिया ने 295 रन से शानदार जीत हासिल की थी। दूसरे मैच से रोहित ने टीम में वापसी की थी और तब से उनका बल्ला शांत रहा है। रोहित अपनी खराब फॉर्म को लेकर टारगेट किए जा रहे हैं। इसी बीच भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि रोहित कप्तान होने की वजह से टीम में हैं।
रोहित शर्मा की टीम में जगह नहीं बनती- इरफान पठान
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि रोहित का फॉर्म खराब है और टीम में उनकी जगह नहीं बनती। इरफान का मानना है कि रोहित की वजह से बाकी खिलाड़ियों को नुकसान हो रहा है और टीम को इसका खामियाजा हार के साथ भुगतना पड़ रहा है।
इरफान ने रोहित के संदर्भ में अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि एक ऐसा प्लेयर जिसने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 20 हजार से अधिक रन बनाए हैं और फिर भी रोहित जिस तरह से संघर्ष कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि फॉर्म उनका साथ नही दे रहा। अब जो हो रहा है, वह यह है कि वह कप्तान हैं, इसलिए वह खेल रहे हैं। अगर वो कप्तान नहीं होते, तो शायद वो टीम का हिस्सा नहीं होते। आपके पास एक सेट टीम होती है और केएल राहुल टॉप पर खेल रहे होते। शुभमन गिल भी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते थे। अगर हकीकत की बात करें, तो वो जिस तरह से संघर्ष कर रहे हैं, उसे देखते हुए शायद उनकी प्लेइंग 11 में जगह नहीं बनती।
इसी के साथ पठान ने कहा कि जब मैं रोहित को इस तरह से रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए देखता हूं, तो वो काफी निराशाजनक दृश्य होता है। चाहे वह टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे क्रिकेट, लेकिन अब उनका फॉर्म, जिस तरह से वह आगे बढ़ रहा है, चाहे वह उनकी मानसिकता हो या उनके शरीर के साथ तालमेल हो, मैं ऐसा बिल्कुल नहीं देख सकता।
गौरतलब हो कि दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज रोहित ने इस सीरीज के तीन मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। अब देखना होगा कि क्या सिडनी टेस्ट में रोहित कुछ कमाल दिखा पाते हैं या उनका फ्लॉप शो जारी रहेगा।