Sai Kishore on tension with Hardik Pandya: IPL 2025 में शनिवार की रात को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल की और इस सीजन में अपने जीत का खाता खोला। इस मैच में MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में तो शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजी में वह फीके नजर आए। बल्लेबाजी करते समय अधिकतर समय हार्दिक जूझते हुए दिखे और गेंद को कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे। GT के बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने हार्दिक को जमकर परेशान किया। इस दौरान देखने को मिला कि दोनों के बीच कुछ गहमागहमी भी हुई। किशोर गेंद डालने के बाद हार्दिक पांड्या को घूरते दिखे और इसको लेकर बाद में उनसे सवाल भी पूछा गया। आइए जानते हैं किशोर ने उस प्रकरण को लेकर क्या बताया है।
मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए किशोर ने कहा, वो मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैदान के अंदर ऐसा ही होना चाहिए। फील्ड के अंदर कोई भी विपक्षी होता है, लेकिन हम इन चीजों को पर्सनली नहीं लेते हैं। हम अच्छे प्रतिस्पर्धी हैं और मेरे हिसाब से मैच ऐसा ही होना चाहिए।
जब किशोर गेंद डालने के बाद हार्दिक को घूर रहे थे तब हार्दिक हंसते हुए दिखाई दिए। शायद उन्होंने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद जब मैच समाप्त हुआ तो हार्दिक और किशोर एक-दूसरे के गले लगे। हार्दिक ने किशोर को जीत की बधाई दी। हार्दिक के MI में जाने से पहले किशोर उनकी कप्तानी में इसी टीम के लिए खेला करते थे। इसी वजह से दोनों एक-दूसरे को काफी अच्छे से जानते हैं।
GT के कप्तान शुभमन गिल ने लगभग आधी पारी समाप्त होने के बाद किशोर को आक्रमण पर लगाया था। किशोर ने बताया कि पिच से अधिक मदद नहीं मिलने की वजह से उन्होंने डिफेंसिव गेंदबाजी की और टीम के लिए केवल रन बचाना ही उनकी प्राथमिकता थी। किशोर ऐसा करने में काफी हद तक सफल भी रहे। उन्होंने MI के इम्पैक्ट प्लेयर रॉबिन मिन्ज का विकेट हासिल किया था। उनके चार ओवर में 37 रन आए, लेकिन इसमें अधिकतर रन तब आए जब वह अधिक प्रयास करने के चक्कर में लाइन और लेंथ से चूक गए।