ENG vs IND: 3 बड़े कारण क्यों करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को मैनचेस्टर टेस्ट में मिलना चाहिए मौका 

Sai Sudharsan, karun nair, eng vs ind, manchester test
साई सुदर्शन और करुण नायर बल्लेबाजी के दौरान

3 Reasons Why Sai Sudharsan Should Play Manchester Test: इंग्लैंड और भारत के बीच हो रही टेस्ट सीरीज के जरिए करुण नायर ने 8 साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, लेकिन उनका कमबैक एकदम फीका रहा। नायर को पहले तीनों मैचों में मौका मिला, लेकिन वो एक बार भी उसका फायदा नहीं उठा सके। नायर ने 6 पारियों में सिर्फ 131 रन बनाए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 40 रन रहा। इस प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाए, तो उन्हें अब सीरीज के बाकी दो मैचों में मौका मिलने की उम्मीद ना के बराबर नजर आ रही है।

Ad

भारतीय टीम उनकी जगह युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज साई सुदर्शन को आजमा सकती है। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़े कारणों को जानेंगे कि क्यों करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को मैनचेस्टर टेस्ट में मौका मिलना चाहिए।

Ad

3. साई सुदर्शन का शानदार मौजूदा फॉर्म

लीड्स टेस्ट के जरिए साई सुदर्शन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, वह उसे यादगार नहीं बना पाए। सुदर्शन के बल्ले से दोनों पारियों में कुल 30 रन निकले। इसके बाद उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया। सिर्फ एक मैच के जरिए उनके टैलेंट को परखना बिल्कुल भी उचित नहीं है। बता दें कि सुदर्शन वही बल्लेबाज हैं, जो आईपीएल 2025 के टॉप स्कोरर रहे थे। इससे पता चलता है कि उनका हालिया फॉर्म कितना अच्छा है। मैनचेस्टर टेस्ट में सुदर्शन को मौका देकर भारतीय टीम उनकी फॉर्म का फायदा उठा सकती है।

2. मैदानी शॉट्स खेलने में माहिर

बाएं हाथ का ये खिलाड़ी मैदानी शॉट्स खेलने में माहिर है। वह बड़े शॉट्स के जरिए स्ट्राइक रोटेट करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं। टेस्ट फॉर्मेट में ऐसे ही बल्लेबाजों की जरूरत होती है। वहीं सुदर्शन की टेक्निक भी काफी बेहतर है और वो मौका मिलने पर गेंदबाजों पर प्रहार करने से भी नहीं चूकते।

1. सुदर्शन के आने से लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन मिलेगा

मैनचेस्टर टेस्ट में अगर सुदर्शन नायर की जगह प्लेइंग 11 में जगह बनाने में कामयाब होते हैं, तो इससे टीम इंडिया का एक और लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज मिलेगा। टीम इंडिया का लेफ्ट एंड राइट हैंड कॉम्बिनेशन बेहतर हो जाएगा, जिससे गेंदबाजों को अपनी लय बरकरार रखने में चुनौती का सामना करना पड़ेगा। इससे टीम इंडिया को फायदा मिलेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications