पाकिस्तान की टीम लगातार दो हार के बाद करेगी बड़ा बदलाव, विस्फोटक बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में किया जा सकता है शामिल

सैम अयूब काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं
सैम अयूब काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pak vs Aus) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले के लिए बड़ा बदलाव अपने प्लेइंग इलेवन में कर सकती है। खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को ड्रॉप करके सैम अयूब को खिलाया जा सकता है। खबरों के मुताबिक इमाम उल हक की धीमी बल्लेबाजी से पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट खुश नहीं है।

इमाम उल हक की अगर बात करें तो मेलबर्न टेस्ट मैच में वो पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 10 और दूसरी पारी में 12 रन बनाए थे। इससे पहले पर्थ में खेले गए मुकाबले में भी उनके बल्ले से ज्यादा बड़ी पारी नहीं आई थी। इसी वजह से टीम में उनकी जगह पर लगातार सवाल उठ रहे थे।

इमाम उल हक की बल्लेबाजी पहले दो मैचों में अच्छी नहीं रही

सूत्रों के मुताबिक टीम मैनेजमेंट इमाम उल हक की स्लो बैटिंग से खुश नहीं है। इमाम ने अभी तक चार पारियों में 31.22 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 94 रन ही बनाए थे। इसी वजह से उनको ड्रॉप करके सैम अयूब को मौका दिया जा सकता है, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व ओपनर सलमान बट्ट ने भी कहा था कि इमाम को ड्रॉप करके सैम अयूब को टीम में लाना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच के लिए इमाम उल हक की जगह सैम अयूब को मौका देना चाहिए। मैंने जो देखा है, इमाम उल हक के पास कोई स्ट्रोक नहीं है। उनके पास रन बनाने के लिए शॉट नहीं है। बस वो केवल फ्लिक लगाते हैं। शॉर्ट बॉल के खिलाफ उन्हें इंडिया में भी दिक्कत हुई थी और इसी वजह से वो इस पर शॉट नहीं लगाते हैं।

Quick Links