IPL 2025 के लिए RR में होगी दिग्गज की एंट्री! राहुल द्रविड़ को मिलेगा पुराने साथी का साथ?

New Zealand v India T20I Media Opportunity - Source: Getty
New Zealand v India T20I Media Opportunity - Source: Getty

Sairaj Bahutule set to join RR: आईपीएल 2025 से पहले टीमों में फेरबदल का दौर जारी है। इसकी शुरुआत मेगा ऑक्शन से हुई थी और अब यह कोचिंग स्टाफ में देखने को मिल रही है। कई टीमों ने अपने हेड कोच बदले जिसमें एक नाम 2008 की विजेता राजस्थान रॉयल्स का भी है। राजस्थान की टीम ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले राहुल द्रविड़ को अपना मुख्य कोच बनाया है। द्रविड़ इस टीम के लिए बतौर खिलाड़ी और मेंटर पहले भी काम कर चुके हैं। वहीं अब उनका साथ देने के लिए टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर साईराज बहुतुले भी कोचिंग स्टाफ में एंट्री कर सकते हैं। इसको लेकर अहम जानकारी सामने आई है।

Ad

राजस्थान रॉयल्स के स्पिन कोच बन सकते हैं साईराज बहुतुले

साईराज बहुतुले ने हाल ही में NCA में अपना पद छोड़ा था, जहां वो खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते थे लेकिन अब उनकी एंट्री राजस्थान रॉयल्स में स्पिन कोच के रूप में हो सकती है। बहुतुले के पद छोड़ने के कारण, राजस्थान रॉयल्स में उनके आने की संभावना और भी बढ़ गई है। उन्होंने पहले 2018-21 के बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए काम किया था, इसके बाद वे एनसीए में शामिल हुए, जिसे अब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कहा जाता है।

Ad

क्रिकबज से बात करते हुए, इस पूरे मामले को लेकर साईराज बहुतुले ने कहा:

"चर्चा जारी हैं, और मैं फ्रेंचाइजी के साथ अपनी भागीदारी को अंतिम रूप देने के करीब हूं। अभी भी कुछ चीजों पर काम करना बाकी है, लेकिन मैं रॉयल्स के साथ फिर से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं, और राहुल के साथ फिर से मिलने के लिए भी रोमांचित हूं। उसने ही मुझे मुझे 2023 में पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान भारतीय टीम से परिचित कराया था, जब मैं स्पिन-बॉलिंग कोच के रूप में कार्यरत था। मैं श्रीलंका में उनके कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा था, इसलिए मैं उनसे दोबारा मिलने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।"

आपको बता दें कि साईराज बहुतुले को कोचिंग का काफी अनुभव है। इसके अलावा वह टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं। इंटरनेशनल लेवल पर उनका जलवा ज्यादा नहीं रहा लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह काफी सफल रहे। भारत के लिए साईराज ने 2 टेस्ट में 39 रन बनाए और गेंदबाजी में 3 विकेट झटके। वहीं वनडे में 8 मैचों में 23 रन बनाने के साथ 2 विकेट लिए। घरेलू क्रिकेट में साईराज के नाम 7 हजार से ज्यादा रन और 800 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications