अफरीदी ने उड़ाईं गेंदबाजों की धज्जियां, पारी में ठोके 11 छक्के; आखिरी ओवर में मचाया कोहराम

Neeraj
Photo Credit:X@EuropeanCricket Snapshots
Photo Credit:X@EuropeanCricket Snapshots

Sajid Afridi Smashed 11 Sixes: टी20 फॉर्मेट की शुरुआत के बाद से बल्लेबाजों के खेलने की पूरी शैली ही बदल गई है और अब कोई भी टारगेट चेज करना मुश्किल नहीं लगता। हालांकि, जब अंतिम ओवर में 28 रन बनाने की बात आती है, तो ज्यादातर फैंस का मानना होगा कि गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल करेगी। लेकिन कई बल्लेबाजों इस चीज को गलत साबित कर चुके हैं। अब इसमें साजिद अफरीदी का नाम भी शामिल हो गया है, जिन्होंने यूरोपियन क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 के फाइनल में अंतिम ओवर में 28 रन बनाकर अपनी टीम ग्रीस को चैंपियंन बनाया।

साजिद अफरीदी ने अंतिम ओवर में बनाए 28 रन

दरअसल, यूरो क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 का फाइनल मैच ग्रीस और एस्टोनिया के बीच खेला गया था। मैच को जीतने के लिए ग्रीस को आखिरी ओवर में 28 रन की दरकरार थी और अंतिम ओवर प्रणय घीवाला करने के लिए आए। पाकिस्तानी मूल के साजिद अफरीदी ने इस ओवर की पहली गेंद पर सामने की तरफ छक्का मारा। इसके बाद दूसरी गेंद को उन्होंने मिड विकेट की तरफ खेलते बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने कवर के ऊपर से छक्का लगाया। अफरीदी की खतरनाक बल्लेबाजी देखकर कमेंटेटर अपनी सीट से खड़े हो गए और सिर पर हाथ रख लिया।

फिर चौथी गेंद पर अफरीदी ने चौका लगाया और पांचवीं गेंद पर मिड विकेट पर छक्का जड़कर इतिहास रच दिया। छक्का लगाते हुए अफरीदी बल्ला फेंक कर डगआउट की तरफ दौड़े और ग्रीस टीम के सभी खिलाड़ियों ने जोरदार जश्न मनाया।

आप भी देखें वीडियो:

गौरतलब हो कि एस्टोनिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन साहिल चौहान ने बनाए, जिन्होंने 28 गेंद में 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और 15 छक्के ठोके। जवाबी पारी में ग्रीस ने इस टारगेट को 9.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अफरीदी ने 31 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 11 छक्के निकले। यह पहला मौका है, जब ग्रीस ने यूरो क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications