'मेरा चेहरा ही डरावना है...',पाकिस्तानी स्पिनर ने पत्रकार के सवाल का मजेदार अंदाज में दिया जवाब

Neeraj
Photo Credit: X@_FaridKhan
Photo Credit: X@_FaridKhan

Sajid Khan Comments on His Looks: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाबी हासिल की। इस तरह पाकिस्तान को तीन साल के लंबे इंतजार बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज जीत नसीब हुई। इस जीत में दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर साजिद खान की अहम भूमिका रही। उनकी फिरकी के जादू के सामने इंग्लिश बल्लेबाज टिक नहीं पाए थे। साजिद अपनी घातक गेंदबाजी के साथ अपने लुक्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहे। वहीं, तीसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद उन्होंने अपने लुक्स पर पूछे गए सवाल का जवाब मजेदार अंदाज में दिया।

मेरा चेहरा ही डरावना है- साजिद खान

मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में साजिद खान से एक पत्रकार ने सवाल पूछते हुए कहा, 'एक वक्त था, जब वकार यूनिस और वसीम अकरम खेला करते थे, तो हम देखते थे कि एक डराता है और दूसरा विकेटें ले जाता है। इसमें हमने देखा कि आप डरा रहे थे और नोमान विकेटें ले रहे थे। इस पर आप क्या कहेंगे?'

जवाब में साजिद ने कहा, 'मैंने तो यार कोई डराया नहीं है। आप लोग कहते हो कि डरा रहे हो, कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अल्लाह ने लुक्स ही ऐसी दी है कि मैं हंसता भी हूं तो लोग डर जाते हैं।' दाएं हाथ के स्पिनर के इस जवाब को सुनने के बाद वहां मौजूद पत्रकार तालियां बजाने लगते हैं।

गौरतलब हो कि 31 वर्षीय साजिद ने सीरीज में दो मुकाबले खेले थे। मुल्तान में हुए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 7 विकेट हासिल किए थे, वहीं दूसरी पारी में 2 विकेट उनके खाते में आए थे। वहीं, रावलपिंडी में हुए टेस्ट मुकाबले में वो 10 विकेट हॉल लेने में कामयाब हुए थे।

इंग्लैंड ने सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबानों को 1 पारी व 47 रन से हराया था। लेकिन एक मैच हारने के बाद शान मसूद एन्ड कंपनी ने सीरीज में जबरदस्त वापसी की। मुल्तान में हुए दूसरे टेस्ट को पाकिस्तानी टीम 152 रन के बड़े अंतर से जीतने में सफल रही। वहीं, रावलपिंडी टेस्ट को मेजबान टीम 9 विकेट से जीतने में कामयाब हुई।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications