पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट (Salman Butt) ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत के फेल होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत अभी उतने आईसीसी टूर्नामेंट्स नहीं हारा है जिसकी वजह से उन्हें चोकर्स बुलाया जाए।
दरअसल भारतीय टीम पिछले कई सालों से आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। 2013 में आखिरी बार भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। उसके बाद से हर टूर्नामेंट में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने सेमीफाइनल या फाइनल तक का सफर तो जरूर तय किया है लेकिन खिताब नहीं जीत पाए हैं। हाल ही में टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी न्यूजीलैंड से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
भारतीय टीम का प्रदर्शन आईसीसी इवेंट्स में शानदार रहा है
इस बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा "ऐसा नहीं है कि भारत ने काफी लंबे समय से आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीता है। पिछले कप्तान एम एस धोनी की अगुवाई में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसके अलावा 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वर्ल्ड कप भी भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। हाल ही में टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2019 का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला था। लगभग हर टूर्नामेंट में इंडियन टीम टॉप 2 टीमों में रही है तो उनके हारने का सिलसिला इतना बड़ा नहीं है कि उन्हें चोकर्स कहा जाए।"
सलमान बट्ट ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम को भी आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।
उन्होंने आगे कहा "न्यूजीलैंड को देखिए उन्होंने कितने सेमीफाइनल मुकाबले वर्ल्ड कप में खेले हैं। उन्होंने 2015 और 2019 में लगातार दो वर्ल्ड कप फाइनल खेला। तब उन्हें किसी ने चोकर्स नहीं बुलाया। साउथ अफ्रीका को चोकर्स इसलिए कहा जाता था क्योंकि वो लगातार बड़े मैच हार जाते थे। कई सारे फाइनल मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत के साथ अभी ऐसा कुछ भी नहीं है।"