लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के साथ जिस तरह से बदतमीजी हुई उसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट्ट ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लॉर्ड्स में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि लॉन्ग रूम में प्लेयर्स की सिक्योरिटी को टाइट किया जाए। सलमान बट्ट के मुताबिक अगर ऐसे ही चलता रहा तो किसी दिन हाथापाई भी हो सकती है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों और खासकर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को दूसरे एशेज टेस्ट मैच के दौरान एमसीसी मेंबर्स ने टार्गेट किया और अपशब्द कहे। ये घटना खेल के पांचवें दिन लंच ब्रेक के दौरान हुई, जब खिलाड़ी लंच ब्रेक के दौरान ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगे तब लॉन्ग रूम में ये याकया हुआ। वहीं ये भी खबर सामने आई है कि इस घटना के बाद एमसीसी के पांच सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनी बेयरेस्टो के विवादास्पद आउट के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लंच के ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगे तो लॉन्ग रूम में एमसीसी मेंबर्स ने उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
खिलाड़ियों की सुरक्षा के और इंतजाम होने चाहिए - सलमान बट्ट
वहीं सलमान बट्ट ने इस वाकए के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने कहा, "इस बार जुबानी जंग हुई लेकिन भविष्य में हाथापाई भी हो सकती है। खिलाड़ियों की सुरक्षा में इस तरह की कमजोरी नहीं होनी चाहिए। जहां से खिलाड़ी जा रहे हों वहां पर काफी टाइट सिक्योरिटी होनी चाहिए। मैं समझता हूं कि ये उनकी परंपरा है लेकिन ये मामला काफी तेजी से आगे बढ़ सकता था। वहां पर उन्हें कोई बाउंड्री या ग्लास लगाना चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो खिलाड़ियों के आने-जाने का रास्ता बदल दें। ये काफी निराशाजनक था। आप खिलाड़ी से बदतमीजी नहीं कर सकते हैं।"