श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान

इस दौरे के लिए शिखर धवन कप्तान और भुवनेश्वर कुमार उप कप्तान होंगे
इस दौरे के लिए शिखर धवन कप्तान और भुवनेश्वर कुमार उप कप्तान होंगे

श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट (Salman Butt) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सलमान बट्ट के मुताबिक इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर सलमान बट्ट ने पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह देने को लेकर प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा उन्होंने शिखर धवन को कप्तान बनाए जाने को लेकर भी बयान दिया। सलमान बट्ट ने कहा,

ये इंडियन टीम यंग पावरहाउस है। अगर आप उनके कप्तान को देखें तो हाल के दिनों में वो टॉप के बल्लेबाज रहे हैं। वो हर फॉर्मेट में खेल चुके हैं। हमने देखा कि पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में किस तरह जबरदस्त प्रदर्शन किया। उनके पास देवदत्त पडीक्कल हैं जिन्होंने आईपीएल में शतक लगाया था। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ हैं जिन्होंने बिना कोई छक्का लगाए 180 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी। उनके पास संजू सैमसन और इशान किशन भी हैं।

ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन को लेकर संजय मांजरेकर के कमेंट पर पूर्व दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

सलमान बट्ट ने भारतीय टीम की गेंदबाजी की भी तारीफ की

सलमान बट्ट ने भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमण की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीम की गेंदबाजी में विविधता है। सलमान बट्ट के मुताबिक,

टीम में दो लेग स्पिनर, एक लेफ्ट ऑर्म स्पिनर और एक लेफ्ट ऑर्म रिस्ट स्पिनर है। पेस डिपार्टमेंट में भी भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं। इसलिए गेंदबाजी में हर तरह की विविधता मौजूद है। श्रीलंका के खिलाफ ये इंडियन टीम फेवरिट होगी।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा जुलाई में होगा और सबसे पहले एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now