न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के पाकिस्तान का दौरा अचानक रद्द करने के बाद काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट के इस फैसले से पाकिस्तान में काफी गुस्सा है और कीवी टीम की काफी आलोचना की जा रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने भी न्यूजीलैंड टीम के ऊपर अपना गुस्सा निकाला है।
सलमान बट्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड ने जो फैसला लिया है वो काफी गलत है। इससे अच्छा तो यही होता कि वो पाकिस्तान का दौरा करते ही ना। अपने यू-ट्यूब चैनल पर सलमान बट्ट ने कहा,
ये ग्लोबल पॉलिटिक्स है। न्यूजीलैंड ने काफी बेवकूफाना किस्म की वजह बताई है। अपने एजेंसी से सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिलने के बाद ही वो पाकिस्तान टूर पर आए थे और यहां पर कई दिनों से रह रहे थे। वो स्टेडियम में जाकर अच्छी तरह से प्रैक्टिस भी कर रहे थे। हालांकि मैच के पहले उन्होंने नहीं खेलने का फैसला किया। उनके इस फैसले की जितनी निंदा की जाए कम है। पाकिस्तान अब 2009 के मुकाबले काफी ज्यादा सेफ है। कीवियों ने इस तरह का फैसला करके एक गलत उदाहरण पाकिस्तान के लिए सेट किया है। इससे अच्छा तो यही होता कि वो पाकिस्तान आते ही ना। ये कोई मजाक नहीं है।
न्यूजीलैंड ने 18 साल बाद किया था पाकिस्तान का दौरा
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने 18 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा किया था लेकिन बिना एक भी मुकाबला खेले उन्होंने अचानक वापस लौटने का निर्णय लिया। शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच पहले वनडे मुकाबले से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने सिक्योरिटी अलर्ट की वजह से ये पूरा दौरा ही रद्द कर दिया।
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि न्यूज़ीलैंड सरकार पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं थी और सुरक्षा एजेंसी ने इस दौरे को आगे नहीं बढ़ाने की गुज़ारिश की थी। जिसके बाद दौरे को रद्द करने का फ़ैसला किया गया।
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के चीफ़ व्हाइट ने कहा, "हम इस फ़ैसले का पूरी तरह से समर्थन करते हैं, खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे पहले है और वे सभी सुरक्षित हैं।"