पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के पूर्व खिलाड़ियों सलमान बट (Salman Butt) और शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के बीच 15 साल पहले बस में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद अफरीदी को अबोटाबाद में कैंप से घर लौटने के लिए कह दिया गया था।
सलमान बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस घटना को लेकर हाल ही में सफाई दी है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, 'प्रत्येक टीम के पास कम से कम एक घटना बताने की होती है। शाहिद अफरीदी मेरे सीनियर थे। वो दोस्त नहीं थे, लेकिन कभी वैसा ही बर्ताव करते थे। हमारे बीच अच्छे मस्ती मजाक भी होते थे। मगर कभी दो खिलाड़ियों के बीच थोड़ी सी गलतफहमी भी हो जाती है। इन चीजों को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए।'
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने गेम ऑन है नामक टीवी प्रोग्राम में इस घटना से जुड़ी कुछ डिटेल्स शेयर की। अख्तर ने कहा, 'हम ट्रेनिंग करने के बाद बस से लौट रहे थे। मैं आगे सलमान बट के साथ बैठा था। अफरीदी अंदर आया और बट से जगह खाली करने को कहा। तब टीम मैनेजर तलत अपना आपा खो बैठे और अफरीदी से सवाल करने लगे कि बट अपनी जगह क्यों छोड़े।'
अख्तर ने आगे कहा, 'अफरीदी ने तलत से भी झगड़ा किया। उसी रात शोएब मलिक ने मुझे बताया कि उन्होंने इस घटना के कारण अफरीदी को घर भेजने का फैसला किया है। मैंने फिर तलत साहब और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ इस मामले को अपने हाथों में लिया।'
शोएब अख्तर ने कहा, 'मेरे ख्याल से शाहिद अफरीदी ने अपनी किताब में कम चीजें लिखी हैं कि उनके खेलने वाले दिनों में सीनियर खिलाड़ियों से खराब बर्ताव मिला। मैंने कुछ तो अपनी आंखों के सामने से देखें और उनसे पूरी तरह सहमत हूं।'
2019 में बट ने कहा था कि वो भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने वाले थे, लेकिन अफरीदी ने हस्तक्षेप करके उनका सिलेक्शन नहीं होने दिया।