पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा

England v New Zealand - ICC Men
England v New Zealand - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gauatam Gambhir) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि गौतम गंभीर के साथ उनके रिश्ते कैसे थे। सलमान बट्ट ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एक बार कराची में वो गौतम गंभीर के साथ बाहर खाना खाने भी गए थे।

गौतम गंभीर की अगर बात करें तो उन्हें पाकिस्तान में ज्यादा पसंद नहीं किया जाता है। कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ उनका विवाद अपने करियर के दौरान हुआ था। इसके अलावा गौतम गंभीर कई मुद्दों पर पाकिस्तान को निशाना बना चुके हैं। इसी वजह से उन्हें पाकिस्तान में ज्यादा पसंद नहीं किया जाता है।

गौतम गंभीर के पास क्रिकेट की काफी अच्छी समझ है - सलमान बट्ट

हालांकि सलमान बट्ट ने गौतम गंभीर की काफी तारीफ की है और कहा है कि उनके पास क्रिकेट की काफी अच्छी समझ है। सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

गौतम गंभीर और मैं काफी अच्छे दोस्त थे। हम लोग कराची में खाना खाने भी गए थे और हमारे बीच काफी अच्छी बातचीत हुई थी। गंभीर जब क्रिकेट के बारे में बात करते हैं तो उसका काफी सेंस होता है। कई सारे खिलाड़ी मैदान में काफी ज्यादा आक्रामक रहते हैं और गंभीर भी वैसे ही हैं। ठीक है, इसमें कोई गलत बात नहीं है, क्योंकि हर एक खिलाड़ी का अपना टेंपरामेंट होता है।

आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने एशिया कप के मुकाबले के दौरान बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के प्लेयर्स के बीच जो दोस्ती है वो मैदान से बाहर रहनी चाहिए। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ये गौतम गंभीर की सोच है लेकिन उनका मानना है कि खिलाड़ियों के बीच आपस में प्यार होना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now