पाकिस्तान के तीन क्रिकेटरों की रविचंद्रन अश्विन ने की तारीफ, पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान

Nitesh
रविचंद्रन अश्विन ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी की तारीफ की है
रविचंद्रन अश्विन ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी की तारीफ की है

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R.Ashwin) की काफी तारीफ की है। दरअसल अश्विन ने पाकिस्तान के तीन प्रमुख खिलाड़ियों कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया था और उनकी काफी तारीफ की थी। इसके लिए सलमान बट्ट ने अश्विन की काफी सराहना की है। उनके मुताबिक ये काफी अच्छी बात है कि अलग-अलग देशों के खिलाड़ी एक दूसरे का सम्मान करते हैं।

अश्विन को उनके यू-ट्यूब चैनल पर पूछा गया था कि उनका फेवरिट पाकिस्तानी क्रिकेटर कौन है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने तीन खिलाड़ियों का नाम लिया था। उन्होंने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को अपना फेवरिट पाकिस्तानी खिलाड़ी बताया था।

ये काफी अच्छी बात है कि प्लेयर्स एक दूसरे का सम्मान करते हैं - सलमान बट्ट

सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए कहा "ये काफी अच्छी बात है कि अश्विन ने इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की काफी तारीफ की है। जब प्लेयर एक दूसरे का सम्मान करते हैं तो फिर क्रिकेटर्स के बीच एक दूसरे की इज्जत काफी बढ़ जाती है। अश्विन खुद एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं। हम भी कोहली, रोहित जैसे बेहतरीन भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हैं। सभी खिलाड़ियों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए और ये एक अच्छा संकेत है।

सलमान बट्ट ने कहा कि बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उन्हें जो तारीफ मिल रही है उसके वो हकदार हैं।

सलमान बट्ट ने आगे कहा "इसमें कोई शक ही नहीं है कि ये तीनों ही जबरदस्त क्रिकेटर हैं। तीनों ही प्लेयर्स का परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा है।"

Quick Links