Salman Butt React on Allegations of Match Fixing on Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था और टीम ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इसके बाद से फैंस अपनी टीम के खिलाड़ियों की आलोचना करने पर लगे हुए हैं। इस दौरान पाकिस्तान के खोजी पत्रकार कमर रजा ने कप्तान बाबर आज़म पर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाया।
बाबर आज़म ने ऑडी कार, फ्लैट और प्लॉट मैच फिक्सिंग के पैसों से खरीदे हैं- कमर रजा
बाबर आज़म को पिछले साल उनके भाई से ऑडी ई-ट्रोन कार तोहफे के तौर पर मिली थी। लेकिन कमर रजा ने दावा किया है कि बाबर ने इस कार को मैच फिक्सिंग के पैसों से खरीदा है। इसके अलावा उन्होंने महंगे फ्लैट और प्लॉट भी फिक्सिंग की कमाई से खरीद रखे हैं। उनका मानना है कि यूएसए से मैच हारने के बाद बाबर को काफी कुछ मिला है।
रजा के इस आरोपों पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट ने अलग ही दावा किया है और कहा कि बाबर अगर अपने माथे के पसीने को छिटक दें तो एक ऑडी आ जाए, इतना पैसा वह कमाते हैं।
पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर बात करते हुए बट ने कहा, 'आप किस व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हो जो दुनिया में एक है। माना कि वह बुरा खेले, ठीक है हमारी टीम बुरा खेली। हमने उन बेचारों को तहस-नहस कर दिया आलोचना कर-करके।'
पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, 'अपने कहा उनके पास ऑडी है, घर है यहां है वहां है। तो ये ऐसे है, जैसे बाबर आज़म अपने माथे का पसीना पोछें और उसे जमीन पर फेंक दें। वह इतने पैसे कमाते हैं, जितने टॉप लेवल के प्लेयर्स। अगर वो किसी शोरूम में जाएं तो करोड़-दो करोड़ की कार गिफ्ट में मिल सकती है।'
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि पाकिस्तान टीम मौजूदा इवेंट में अपने पहले मुकाबले में यूएसए के हाथों हारी थी। इसके बाद दूसरे मैच में बाबर आज़म एन्ड कंपनी को भारत से 6 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान टीम सुपर-8 चरण में क्वालीफाई करने में नाकाम रही।