पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की तुलना मोहम्मद आमिर से करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के पास शाहीन अफरीदी से ज्यादा स्किल थी। सलमान बट्ट के मुताबिक आमिर ने जब अपना डेब्यू किया था तबसे ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार थे। जबकि दूसरी तरफ शाहीन को अपने आपको स्थापित करने के लिए थोड़ा समय लगा।
हालांकि सलमान बट्ट का ये भी कहना है कि शाहीन और आमिर के बीच ज्यादा फर्क भी नहीं है। उनके मुताबिक आमिर के पास ये एडवांटेज था कि उन्हें दूसरे गेंदबाजों का भी सपोर्ट मिलता था, जबकि शाहीन अफरीदी के पास ये लग्जरी नहीं थी।
मोहम्मद आमिर को दूसरे गेंदबाजों से भी सपोर्ट मिलता था - सलमान बट्ट
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने शाहीन और आमिर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
एक यंगस्टर के तौर पर मोहम्मद आमिर के पास शाहीन से ज्यादा स्किल थी। शुरू से ही वो एक कंपलीट पैकेज थे। शाहीन भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। बस केवल छह महीने या उसके आस-पास का फर्क है। मोहम्मद आमिर को दूसरे गेंदबाजों से भी काफी सपोर्ट मिल जाता था। हालांकि शाहीन अफरीदी को खासकर लंबे फॉर्मेट में अकेले ही सारा गेंदबाजी का दारोमदार संभालना पड़ता है।
आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार 2020 में एक टी20 मुकाबला खेला था। इसके बाद उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि अब उन्होंने अपनी वापसी के संकेत दिए हैं। नजम सेठी के पीसीबी का नया चेयरमैन बनने के बाद मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी कहा है कि मोहम्मद आमिर को दोबारा पाकिस्तान टीम में मौका मिलना चाहिए।