'अगर मैं कप्‍तान होता तो नाथन लायन की जगह रविचंद्रन अश्विन को चुनता'

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

सलमान बट ने इयान चैपल के बयान पर सहमति जताई है कि नाथन लायन से बेहतर हैं रविचंद्रन अश्विन। सलमान बट ने बताया कि अगर मौका मिलता तो वो क्‍यों भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चुनते।

रविचंद्रन अश्विन और नाथन लायन आधुनिक युग के दो सर्वश्रेष्‍ठ ऑफ स्पिनर्स माने जाते हैं। दोनों ने नियमित रूप से साबित किया कि वो अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सर्वश्रेष्‍ठ सक्रिय ऑफ स्पिनर हैं। सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इयान चैनल की बात से सहमत होने के कई कारण हैं।

बट ने कहा, 'मैं इयान चैपल से सहमत हूं। अगर आप दोनों की तुलना करोगे, तो दोनों ही शानदार लाइन व लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हैं। मगर जब बात मिश्रण की आती है तो यहां अश्विन बेहतर हैं। अगर आप एक को चुनने को कहेंगे और उसकी उपयोगिता पर ध्‍यान देंगे तो मैं अश्विन को चुनूंगा। वह बल्‍लेबाजी भी कर सकते हैं। तीनों प्रारूपों में खेलते हैं और हमेशा अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं। उनके एक्‍शन को समझना भी थोड़ा मुश्किल है। वहीं नाथन लायन का एक्‍शन साधारण है। मैं ये नहीं कहूंगा कि दोनों में बड़ा फर्क है, लेकिन मेरी नजर में अश्विन को बढ़त हासिल है।'

रविचंद्रन अश्विन को प्राथमिकता बताने की रक्षा करते हुए इयान चैपल ने ध्‍यान दिलाया कि नाथन लायन ने ऑन साइड पर काफी रन खर्च किए जबकि अश्विन का रिकॉर्ड शानदार रहा। सलमान बट ने दोनों स्पिनर्स के फर्क को काटा और दावा किया कि अश्विन के विभिन्‍न प्रारूपों में खेलने की कला ने उन्‍हें बेहतर विकल्‍प बनाया है।

बट ने कहा, 'अश्विन एंगल और क्रीज का अच्‍छा उपयोग करते हैं। वह अपनी उंगली का इस्‍तेमाल अजंता मेंडिस जैसे करते हैं। अश्विन ने आईपीएल में भी अच्‍छा प्रदर्शन किया और नाथन लायन व अश्विन में छोटा सा फर्क है। मैं चैपल की बात से सहमत हूं। नाथन लायन भी शानदार गेंदबाज हैं। मगर आप जब दोनों की तुलना करेंगे तो अगर मैं कप्‍तान हूं, मैं अश्विन को शामिल करूंगा क्‍योंकि वो बल्‍लेबाजी करते हैं।'

अश्विन को प्राथमिकता मिलने की असली वजह बट ने बताई

सलमान बट ने बताया कि रविचंद्रन अश्विन को घर में स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर खेलने का फायदा मिला। नाथन लायन ने ऑस्‍ट्रेलिया की उछालभरी पिचों पर दमदार प्रदर्शन किया।

उन्‍होंने कहा, 'परिस्थिति बड़ा पहलु है। आपकी जिंदगी बड़े स्‍तर पर निर्भर करती है कि आप क्रिकेट कहां खेलते हैं। अश्विन भारत से हैं। बचपन से ही उन्‍हें स्पिनरों के लिए मददगार पिचों पर खेलने का मौका मिला और उन्‍होंने अपने करियर में इसका भरपूर फायदा उठाया।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'वहीं नाथन लायन ने अधिकांश उछालभरी पिचों पर गेंदबाजी की। इसके बावजूद उन्‍होंने कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए। अगर आप इस दृष्टिकोण से देखें तो लायन को अश्विन से बेहतर पाएंगे।'

सलमान बट ने साथ ही बताया कि कैसे गेंद के इस्‍तेमाल ने अश्विन को बढ़त दिलाई। उन्‍होंने बताया कि एसजी गेंद स्पिनर्स के लिए मददगार होती हैं जबकि कूकाबूरा का ऑस्‍ट्रेलिया में उपयोग होता है। बट ने कहा, 'एसजी गेंद ने बड़ी भूमिका निभाई। इससे स्पिनर्स को मदद मिलती है। अश्विन के पास अन्‍य फायदे हैं। जब मैच भारत में होते हैं तो वहां स्पिनर्स का बोलबाला होता है।'

रविचंद्रन अश्विन और नाथन लायन दोनों खेल के दिग्‍गजों में शामिल हैं। अब अश्विन डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में अपना जलवा बिखेरने को बेताब हैं जबकि नाथन लायन आगामी एशेज में कमाल करने को बेकरार हैं।

Quick Links