न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारने को लेकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों पर भड़के पूर्व कप्तान, दी तीखी प्रतिक्रिया 

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सीरीज के दौरान प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सीरीज के दौरान प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे

पाकिस्तान को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (PAK vs NZ) में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में पाक के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने भी तेज गेंदबाजों के एप्रोच पर सवाल उठाये हैं।

न्यूजीलैंड ने सीरीज की शुरुआत हार के साथ की थी लेकिन इसके बाद अगले दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम की। अंतिम मुकाबले में 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने एक समय 205 के स्कोर पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन निचले क्रम से ग्लेन फिलिप्स ने 42 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को मैच और सीरीज जिताई।

पाकिस्तान का अपने घर पर खराब प्रदर्शन जारी है। इंग्लैंड ने उन्हें टी20 और टेस्ट सीरीज में मात दी और अब न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में हराया।

अपने यूट्यूब चैनल पर सलमान बट ने कहा कि वह पाकिस्तानी गेंदबाजों द्वारा तेज गेंदबाजी करने के बजाय धीमे गेंदें करने से निराश थे। अपने यूट्यूब चैनल पर, उन्होंने कहा:

मैं पाकिस्तान के गेंदबाजों से सबसे ज्यादा निराश हूं। वे क्या कर रहे थे? ये स्पीड क्या बैंक में जमा करना है? न तो आपने बाउंसर फेंकी और न ही यॉर्कर फेंकी। बल्लेबाज ने आपको मिडविकेट और स्क्वायर के सामने छक्के मारे। कोई यॉर्कर नहीं, कोई बाउंसर नहीं! एक समय मुझे लगता है कि हारिस रऊफ ने अपने दो ओवरों में 10 धीमी गेंदें फेंकी।

गेंदबाजों द्वारा यॉर्कर न फेंकने पर सलमान बट ने उठाये सवाल

बट ने आगे पूछा कि गेंदबाजों ने मैच के दौरान यॉर्कर का प्रयास क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा,

आप असली तेज गेंदबाज हैं। आप तेज गेंदबाजी करते हैं। आपकी गति कहां है? आपने यॉर्कर क्यों नहीं फेंकी? यहां तक कि अगर आप यॉर्कर से चूक जाते, तो भी लो फुल टॉस पर छक्का मारना आसान नहीं होता।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar