बीते शुक्रवार को शारजाह में अफगानिस्तान और पाकिस्तान (AFG vs PAK) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने जबरदस्त खेल दिखाया और पहली बार पाकिस्तान को एक अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हराया। पाक की हार से पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) खुश नहीं नजर आये और उन्होंने सीरीज में कप्तानी कर रहे शादाब खान (Shadab Khan) पर जमकर भड़ास निकाली है।
अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और टीम पूरे ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 92 रन ही बना पाई। 93 रन के छोटे लक्ष्य को अफगानिस्तान ने चार विकेट खोकर हासिल करते हुए एक यादगार जीत अपने नाम की।
बट ने कहा कि स्पिन गेंदबाजी के लिए बनाई गई पिच पर चार तेज गेंदबाजों इहसानुल्लाह, जमान खान, फहीम अशरफ और नसीम शाह के साथ उतरने वाले कप्तान शादाब खान क्लूलेस नजर आये। इसके अलावा पूर्व कप्तान ने नजीबुल्लाह जादरान पर दबाव न बनाने के लिए भी शादाब की आलोचना की।
अपने यूट्यूब चैनल पर सलमान बट ने कहा,
पिच धीमी गेंदबाजी के लिए अनुकूल थी। इतना क्रिकेट खेलने के बावजूद शादाब ने अपने तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी करवाई और खुद भी तेज गति से डालते नजर आये। नजीब जादरान जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उनके लिए कोई स्लिप मौजूद नहीं थी।
इहसानुल्लाह की गेंदबाजी पर अधिक आक्रामक फील्ड लगाई जा सकती थी - सलमान बट
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को भी शुरूआती झटके लगे, जिसमें दो विकेट डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने झटके। सलमान बट का मानना है कि उस समय शादाब को समझदारी दिखाते हुए फील्ड प्लेसमेंट आक्रामक करनी थी। उन्होंने कहा,
अफगानिस्तान के बल्लेबाज इहसानुल्लाह के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे, लेकिन शादाब ने फील्डर्स बाउंड्री पर लगाए रखे। आपने इस पिच पर पहले बल्लेबाजी चुनी, आपकी पिच रीडिंग क्या थी? इसका मतलब है कि आपको कोई अंदाजा ही नहीं था। आप इस पिच पर चार तेज गेंदबाजों के साथ गए, आप पर्थ में नहीं खेल रहे थे।