'श्रीलंका ने घुमाकर रख दिया ...'- सीरीज हारने पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने टीम इंडिया के लिए मजे; अहम गलतियों का भी किया जिक्र 

Neeraj
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 3 - Source: Getty
श्रीलंकाई टीम ने सीरीज को 2-0 से जीता

Salman Butt statement on Team India Series loss: बुधवार (7 अगस्त) को श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। जिसमें श्रीलंकाई टीम ने 110 रन से शानदार जीत हासिल की और सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। श्रीलंकाई टीम आखिरकार 27 सालों के लम्बे इंतजार के बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में सफल हो पाई। शर्मनाक तरीके से सीरीज हारने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने टीम इंडिया के मजे लिए हैं।

सलमान बट ने टीम इंडिया की गलतियों का किया जिक्र

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सलमान बट ने कहा कि श्रीलंका ने तो टीम इंडिया को पूरी तरह से घुमाकर रख दिया। टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन पर बात करते हुए बट ने कहा, 'जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ खेलने में परेशानी हो रही है, ये उनके लिए एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। वनडे सीरीज में श्रीलंकाई स्पिनरों ने 27 विकेट हासिल किए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है। ये कोई नई इंडिया टीम नहीं थी। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे।'

youtube-cover

श्रीलंका ने हिलने नहीं दिया

इसके साथ सलमान बट ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेजबानों ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को हिलने नहीं दिया। इस मैच में टॉस की अहम भूमिका थी, श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ। टीम इंडिया के बल्लेबाजों को समझ नहीं आ रहा था कि गेंद अंदर जाएगी या बाहर। उनके बल्लेबाजों द्वारा कुछ खराब शॉट भी खेले गए। साफतौर पर पता चल रहा था कि भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन खेलने में परेशानी हो रही थी।'

वनडे सीरीज का लेखा-जोखा

गौरतलब हो कि वनडे सीरीज के तीनों मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए थे। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मैच टाई हो गया था। इसके बाद दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 32 रन से शिकस्त दी थी। वहीं, तीसरे मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 249 रन का टारगेट रखा था, जिसके जवाब मेहमान टीम 138 रन पर ढेर हो गई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now