पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट्ट (Salman Butt) ने मांकडिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सलमान बट्ट के मुताबिक मांकड़ आउट करना एकदम सही है और इसमें स्प्रिट ऑफ क्रिकेट वाली कोई बात ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई बल्लेबाज क्रीज के बाहर जाता है और गेंदबाज उसे आउट नहीं करता है तो फिर वो अपनी ही टीम का नुकसान कर रहा है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर सवाल-जवाब सेशन के दौरान सलमान बट्ट ने मांकड़ आउट को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
अगर गेंदबाज किसी भी बल्लेबाज को क्रीज से बाहर होने के बावजूद आउट नहीं करता है तो फिर वो कोई बहुत अच्छा काम नहीं कर रहा है। या तो बल्लेबाज क्रीज से आगे निकलकर फायदा उठाना बंद कर दे या फिर गेंदबाज के आउट करने के बाद किसी तरह का कोई विवाद ना करे। बल्लेबाजों को इसमें खेल भावना की बात ही नहीं करनी चाहिए। इस मामले में खेल भावना का कोई सवाल ही नहीं उठता है।
ये भी पढ़ें: मिताली राज के मुताबिक भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के अनुभव के लिए मेंस टीम से बात करनी चाहिए
सलमान बट्ट के मुताबिक अगर गेंदबाज किसी बल्लेबाज को मांकड़ आउट करता है तो फिर ये नियमों के अंदर ही है और इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए।
जब रविचंद्रन अश्विन ने बटलर को आउट किया था तब काफी विवाद हुआ था
आपको बता दें कि जब आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन ने इसी तरह से जोस बटलर को आउट कर दिया था तो उस वक्त काफी विवाद हुआ था। कई प्लेयर्स ने इसे सही ठहराया था तो कई दिग्गजों का मानना था कि अश्विन ने गलत किया था। उनके मुताबिक बटलर को पहले वॉर्निंग दी जानी चाहिए थी। हालांकि अश्विन ने कहा था कि उन्होंने सबकुछ नियमों के हिसाब से ही किया था।
ये भी पढ़ें: किरण मोरे ने बताया कि उन्हें किस गेंदबाज की गेंद पर विकेटकीपिंग करने में ज्यादा मजा आता था