Salman Butt on Team India Participation in CWC 2025: चैंपियन ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को मिली है, जिसका आयोजन फरवरी में होगा। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि, टीम इंडिया इसमें हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसके बारे में कुछ भी कहना काफी मुश्किल है। बीसीसीआई पहले ही साफ़ कर चुका है कि सरकार की अनुमति के बिना टीम इंडिया वहां नहीं जाएगी। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा कि इस मामले पर पीसीबी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने के लिए मनाना आईसीसी का काम है।
अगर वे नहीं आते हैं तो आईसीसी को डील करना होगा- सलमान बट
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान आती है, तो उनका स्वागत है। लेकिन अगर वे नहीं आते तो आईसीसी को डील करना होगा। फिर हमें भी पता चल जाएगा कि बतौर रेगुलेटर वे अन्य देशों के साथ ही डील कर सकते हैं। रेगुलेटर के तौर पर उनके पास कितना अधिकार है और वे कितना न्युट्र्ल रह सकते हैं सब पता चल जाएगा। मुझे नहीं लगता कि इसके बारे में ज्यादा जानने की जरूरत है।
गौरतलब हो कि भारत 2008 के बाद से पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गया है। वहीं, पाकिस्तान टीम पिछले साल वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि भारत के सीनियर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। लेकिन बट ने शाह के इस बयान से पाकिस्तान को खुश होने से मना किया है।
बट ने कहा, 'हम हर चीज़ को सनसनीखेज की कोशिश करते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि जय शाह ने भारत के पाकिस्तान में आकर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर सकरात्मक संकेत दिए हैं। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कुछ कन्फर्म किया है। अगर उन्होंने संकेत दिया भी होता, तो भी मैं खुश नहीं होता क्योंकि ये आईसीसी की जिम्मेदारी है कि सभी टीमें पाकिस्तान आएं।'
गौरतलब हो कि आईसीसी का पिछले संस्करण 2017 में खेला गया था और पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर ख़िताब पर कब्जा जमाया था।