पाकिस्‍तान टीम में इस खिलाड़ी के शामिल होने से नाराज हैं पूर्व कप्‍तान, बोले- 'बस एक पार्ट-टाइम गेंदबाज है'

Pakistan v England - Second Test Match: Day Three
मोहम्‍मद नवाज के पाकिस्‍तान टीम में चयन से खुश नहीं हैं सलमान बट

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्‍तान सलमान बट (Salman Butt) ने ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ मौजूदा टेस्‍ट सीरीज के लिए मोहम्‍मद नवाज (Mohammad Nawaz) के चयन पर नाराजगी जाहिर की है। नवाज को पहले तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था लेकिन नोमान अली के चोटिल बाहर हो जाने के कारण, वह रिप्लेसमेंट के रूप में आये। सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर नवाज को शामिल करने पर नाराजगी जताई।

बट ने कहा, 'घरेलू क्रिकेट में निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़‍ियों को मौका मिलना चाहिए था। नवाज ने करीब 90 प्रतिशत समय में टी20 क्रिकेट खेला है। उनकी गेंदबाजी में ना तो फ्लाइट है और ना ही ज्यादा टर्न। वो पूर्ण गेंदबाज नहीं है। वो केवल पार्ट-टाइम गेंदबाज हैं।'

पता हो कि मोहम्‍मद नवाज ने अब तक अपने करियर में 6 टेस्‍ट खेले और 16 विकेट लिए हैं। उन्‍होंने दिसंबर 2022 में मुल्‍तान में आखिरी टेस्‍ट खेला था, जिसमें केवल एक विकेट लिया था। पाकिस्‍तान को तब इंग्‍लैंड के हाथों 26 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी।

सलमान बट ने साथ ही कहा कि पाकिस्‍तान के थिंक टेंक ने प्रमुख स्पिनर को बल्‍लेबाजी ऑलराउंडर से रिप्‍लेस करके गलत फैसला लिया। बट ने ध्‍यान दिलाया कि नवाज का फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में बतौर गेंदबाज प्रदर्शन साधारण रहा है। बट ने टीम प्रबंधन से उन स्पिनर्स को मौका देने की गुजारिश की, जिनका घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा हो।

सलमान बट ने कहा, 'पाकिस्‍तान के पास बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के लिए विशेषज्ञ स्पिनर्स में से एक नहीं है। देश में अन्‍य प्रमुख स्पिनर्स को देखने के बजाय उन्‍होंने मोहम्‍मद नवाज को चुना, जो कि बल्‍लेबाज ऑलराउंडर हैं। उन्‍होंने राष्‍ट्रीय टीम में अपनी जगह बल्‍लेबाजी प्रदर्शन के रूप में बनाई है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'नवाज ने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 56 मैच खेले और 104 विकेट लिए। मोहम्‍मद इरफान जेलर जैसे गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने 82 मैचों में 287 विकेट लिए हैं।'

याद दिला दें कि पाकिस्‍तान को पर्थ में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच में 360 रन की शर्मनाक शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था। पाकिस्‍तान की दूसरी पारी केवल 89 रन पर सिमट गई थी। वहीं दूसरे टेस्ट की शुरुआत आज से मेलबर्न में हुई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now