विंसी प्रीमियर टी10 लीग: सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने जीता खिताब

विंसी प्रीमियर लीग
विंसी प्रीमियर लीग

विंसी प्रीमियर टी10 लीग के पहले सीजन का खिताब सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स की टीम ने ला सूफ्रीयरे हाईकर्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया। वहीं ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स ने बोटेकिन गार्डन रेंजर्स को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि प्रेसिडेंट इलेवन की टीम ने भी जीत हासिल की।

विंसी प्रीमियर टी10 लीग में खेले गए सभी मैचों का परिणाम

सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स vs ला सूफ्रीयरे हाईकर्स, फाइनल मुकाबला

विंसी प्रीमियर टी10 लीग के फाइनल मुकाबले में सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स की टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए। सुनील अम्ब्रिस ने 9 गेंद पर 15 और डॉनवेल हेक्टर ने 17 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ला सूफ्रीयरे की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 81 रन ही बना सकी। रेयान विलियम्स सबसे ज्यादा 16 रन बनाकर नाबाद रहे और डीन ब्राउन ने 13 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इसके साथ ही सॉल्ट पॉन्ड की टीम ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें: इरफान पठान का बड़ा खुलासा, कहा शोएब अख्तर ने मुझे उठवाने की धमकी दी थी

बोटेनिक गार्डन रेंजर्स vs ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स, तीसरे स्थान के लिए मुकाबला

विंसी प्रीमियर टी10 लीग के तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स की टीम ने बाजी मारी। पहले खेलते हुए बोटेनिकल गार्डन रेंजर्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। हायरोन शॉलो ने सिर्फ 36 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 66 रनों की जबरदस्त पारी खेली। केसरिक विलियम्स 11 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स की टीम ने इस लक्ष्य को 9 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आसिफ हूपर ने सिर्फ 31 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेली। वेन हार्पर 8 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। केसरिक विलियम्स ने सिर्फ 1 ओवर में 17 रन दे दिए।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या बनने वाले हैं पिता, मंगेतर ने सोशल मीडिया पर बताया

फोर्ट शार्लेट स्ट्राइकर्स vs प्रेसिडेंट इलेवन

विंसी प्रीमियर टी10 लीग के इस मुकाबले में प्रेसिडेंट इलेवन ने जीत हासिल की। फोर्ट शार्लेट की टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए। किर्टोन लाविया ने सिर्फ 18 गेंद पर 37 रनों की पारी खेली। प्रेसिडेंट इलेवन ने इस लक्ष्य को 9.3 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। माइल्स बासकोम्ब ने 29 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता