इस समय आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर रही हैं, साथ ही दूसरी टीमों के साथ ट्रेड भी कर रही हैं। बीसीसीआई ने उन्हें इस काम के लिए 15 नवंबर तक का समय दिया है। वहीं इस बीच इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ी ने अगले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने जानकारी दी है कि वह आईपीएल 2023 में नहीं नजर आएंगे।बिलिंग्स ने इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए दी है। उनका कहना है कि वो केंट क्रिकेट के साथ साथ इंग्लिश समर की शुरुआत में लंबे प्रारूप वाले क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का हिस्सा था। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी का भी शुक्रिया अदा किया है।इंग्लिश बल्लेबाज ने अपने पहले ट्वीट में लिखा,मैंने मुश्किल फैसला लिया है कि मैं अगले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से हिस्सा नहीं लूंगा। मैं इंग्लिश समर की शुरुआत में केंट क्रिकेट के साथ लंबे प्रारूप वाले क्रिकेट पर फोकस करना चाहता हूँ।Sam Billings@sambillingsHave taken the tough decision that I won’t be taking part in the next IPL @KKRiders Looking to focus on longer format cricket at the start of the English summer with @kentcricket2478128Have taken the tough decision that I won’t be taking part in the next IPL @KKRiders Looking to focus on longer format cricket at the start of the English summer with @kentcricket https://t.co/7yeqcf9yi8अपने दूसरे ट्वीट में बिलिंग्स ने कहा,कोलकाता नाइट राइडर्स को मौका देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हर मिनट को एन्जॉय किया। कुछ शानदार लोगों के साथ एक शानदार फ्रेंचाइजी। उम्मीद है कि भविष्य में आपसे फिर मुलाकात होगी।Sam Billings@sambillingsThank you so much for the opportunity @kkriders ! Loved every minute of it. An amazing franchise with some brilliant people.Hopefully see you again in the future 63750Thank you so much for the opportunity @kkriders ! Loved every minute of it. An amazing franchise with some brilliant people.Hopefully see you again in the future 💜 https://t.co/hxVVXfRqEEकई आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं सैम बिलिंग्ससैम बिलिंग्स आईपीएल में कोलकाता के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को भी रिप्रेजेंट कर चुके हैं। बिलिंग्स के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 30 मैच खेले है और 129.64 के स्ट्राइक रेट की मदद से 503 रन अपने खाते में जोड़े हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 56 रन है।