Oval Invincibles vs Southern Brave: The Hundred Mens Competition 2024 में सैम करन का जलवा जारी है और उन्होंने लगातार तीसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत टूर्नामेंट के 22वें मैच में ओवल इनविंसिबल्स ने साउदर्न ब्रेव को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए साउदर्न ब्रेव की टीम ने 100 गेंद पर 118/8 का स्कोर बनाया था, जवाब में ओवल इनविंसिबल्स ने 85 गेंद पर 120/4 का स्कोर बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ओवल की टीम अंक तालिका में 10 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है।
साउदर्न ब्रेव के बल्लेबाज नहीं कर पाए कमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न ब्रेव की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने सिर्फ 31 के स्कोर तक अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए। हालांकि, कप्तान जेम्स विन्स ने एक छोर से मोर्चा संभाला और कीरोन पोलार्ड के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। पोलार्ड ने 15 गेंद पर 18 रन की पारी खेली और 89 के स्कोर पर आउट हो गए। विन्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन फिर वह भी चलते बने। उनके बल्ले से 39 गेंद पर 52 रन आए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा। क्रिस जॉर्डन ने नाबाद 12 और जोफ्रा आर्चर ने 10 रन बनाए। इस तरह साउदर्न ब्रेव की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। ओवल इनविंसिबल्स की तरफ से टॉम करन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि सैम करन को दो विकेट मिले।
सैम करन की धुआंधार बल्लेबाजी से टीम को मिली आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओवल इनविंसिबल्स ने सबसे पहले विल जैक्स का विकेट गंवाया, जो 6 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मलान ने बेहद खराब पारी खेली और उन्होंने 31 गेंद पर सिर्फ 14 रन बनाए। इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए सैम करन ने तेजी से रन बटोरे और जॉर्डन कॉक्स के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार ले गए। करन ने 18 गेंद पर 5 छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली, जबकि कॉक्स ने नाबाद 46 रन बनाए। इस तरह टीम ने आसानी के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया।