रविवार को 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड (WI vs ENG) के खिलाफ 4 विकेट से एक रिकॉर्ड जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इंग्लैंड के 326 के लक्ष्य को कैरेबियाई टीम ने अपने कप्तान के नाबाद शतक और अन्य बल्लेबाजों के योगदान की मदद से 7 गेंद शेष रहते हासिल किया। एकसमय इंग्लैंड की जीत तय लग रही थी लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया और सबसे ज्यादा धुलाई सैम करन (Sam Curran) की हुई। करन ने 9.5 ओवर में 98 रन खर्च किये और इंग्लैंड के लिए एक वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा रन खर्च करने के शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम किया।
सैम करन ने अपने 9 ओवर में 79 रन दिए थे और उनके ऊपर पारी का 49वां ओवर डालने के लिए भरोसा दिखाया गया। तब वेस्टइंडीज को आखिरी दो ओवर में 19 रन बनाने थे। 49वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन आया और वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप को स्ट्राइक मिल गई। उन्होंने करन की अगली चार गेंदों में तीन छक्के लगाए। इस ओवर में दूसरा छक्का लगाते ही उनका शतक पूरा हो गया था और फिर तीसरे छक्के के साथ होप ने मैच को खत्म किया।
इस तरह सैम करन के ओवर में 19 रन आये और उनके खाते में रनों की संख्या 79 से 98 हो गई, जो किसी भी इंग्लिश गेंदबाज द्वारा एक वनडे में सबसे ज्यादा खर्च किये गए रन हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्टीव हार्मिसन के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2006 में श्रीलंका के खिलाफ लीड्स में खेल गए मुकाबले में अपने 10 ओवर में 97 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं हासिल किया था।
अगर वनडे में सबसे ज्यादा रन खर्च करने के अनचाहे रिकॉर्ड की बात करें तो, यह नीदरलैंड्स के बास डी लीड के नाम दर्ज है। लीड ने पिछले महीने समाप्त हुए वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में दो विकेट लिए थे लेकिन 115 रन खर्च किये थे।