Manchester Originals vs Oval Invincibles: The Hundred Mens Competition 2024 के 18वें मैच को ओवल इनविंसिबल्स ने मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स को 3 रन से हराया और अपनी चौथी जीत दर्ज की। मुकाबले में ओवल की टीम ने पहले खेलते हुए 100 गेंद पर 164/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मैनचेस्टर की टीम 161/7 का ही स्कोर बना पाई। लगातार पांचवीं हार के साथ ही मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की आगे बढ़ने की उम्मीद खत्म हो गई। ओवल इंविंसिबलेस के सैम करन को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
विल जैक्स और सैम करन ने खेली तूफानी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओवल इनविंसिबल्स को विल जैक्स ने डेविड मलान (7) के साथ 49 रन की शुरुआत दिलाई। जैक्स ने आक्रामक रूख अपनाया और 4 चौके व 3 छक्के की मदद से 20 गेंद पर 41 रन की पारी खेली। जॉर्डन कॉक्स ने 14 रन बनाए। वहीं, कप्तान सैम बिलिंग्स ने 12 गेंद पर 24 रन की पारी खेली। कुछ और विकेट गिरे लेकिन सैम करन ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और अपनी टीम के लिए जबरदस्त पारी खेली। करन ने सिर्फ 38 गेंद पर 68 रन जड़ दिए, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनकी पारी की बदौलत ही ओवल की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की तरफ से स्कॉट करी, उसामा मीर और सिकंदर रजा ने दो-दो विकेट लिए।
अंतिम गेंद पर मैनचेस्टर की टीम को मिली हार
लक्ष्य का पीछा करते हुए मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स को कप्तान फिल साल्ट के साथ मिलकर मैथ्यू हर्स्ट ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। इस साझेदारी को एडम जैम्पा ने तोड़ा और साल्ट 28 गेंद पर 34 बनाकर आउट हो गए। हर्स्ट ने अर्धशतक जमाया और 29 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। ओपनिंग बल्लेबाजों के आउट होने के बाद, पॉल वाल्टर ने 14 गेंद पर 28 और जेमी ओवरटन ने 8 गेंद पर 14 रन का योगदान दिया। हालांकि, ओवल के गेंदबाजों ने वापसी की और मामला 5 गेंद पर जीत के लिए 7 रन पर पहुंच गया। यहां से सैम करन ने पहले ओवरटन को आउट किया और फिर अंतिम गेंद पर उसामा मीर (2) का विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी।