ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने हाल ही में पर्थ में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड (England Cricket team) के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को कैच पकड़ने से रोका था। वेड ने वुड को धक्का देकर कैच लेने से रोका था।
यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर की थी। मेजबान टीम को 22 गेंदों में 39 रन की दरकार थी, तब वुड की गेंद पर वेड के बल्ले का ऊपरी किनारा लगा था। गेंदबाज कैच लेने गया तो बल्लेबाज ने अपना हाथ निकालकर उन्हें रोक दिया। यह 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम का स्पष्ट मामला था। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इसमें अपील नहीं करके सबको हैरान कर दिया था। बटलर ने बाद में कहा कि यह दौरा लंबा है और शुरूआत में वो कुछ बिगाड़ना नहीं चाहते हैं।
इस मामले पर अब स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। करन ने संकेत दिए कि विश्व कप में इंग्लैंड की टीम अलग सोच के साथ उतरेगी और ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के लिए अपील भी करेगी।
करन ने कहा, 'शायद वर्ल्ड कप मैच में हम अपील करें। यह थोड़ा अलग हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरूआत में कुछ हलचल हुई, लेकिन हमेशा प्रतिस्पर्धी बने रहना होता है। जब आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलते हैं और मान लीजिए कि वर्ल्ड कप का मुकाबला हो तो आप कड़े प्रतिस्पर्धी होते हैं और हर कीमत पर जीतना चाहते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'उस पल आपको उम्मीद थी कि तीसरे अंपायर की मदद ली जाती और सर्वश्रेष्ठ फैसला निकलता क्योंकि वुड ने अच्छी गेंद डाली थी और वह विकेट पाने के हकदार थे। वो उससे दूर रह गए। जोस ने जो कहा, संभवत: वो अंत में सही चीज होती। हमें यहां लंबे समय तक रहना है तो थोड़ा मजा हो गया। मगर शायद वर्ल्ड कप होता तो चीजें अलग होती।'
करन ने साथ ही सलाह दी कि इस तरह के फैसलों में खिलाड़ियों की अपील करना जरूरी नहीं बल्कि अंपायर को फैसला देना चाहिए। इंग्लिश ऑलराउंडर ने कहा, 'खिलाड़ी होने के नाते, आपने गेंद को ऊपर जाते देखा तो हमारा ध्यान गेंद पर था न कि खिलाड़ियों के बीच क्या मूवमेंट हुए। शायद सबसे आसान तरीका होता कि तीसरे अंपायर के पास जाएं। मैदानी अंपायरों के लिए फैसला लेना मुश्किल होता क्योंकि संभवत: उनका ध्यान भी गेंद को देखने का था। उम्मीद है कि ऐसा ज्यादा न हो। मगर बड़े मौकों पर यह ऐसा विकेट होता है जो आपको मैच जिता सकता है या फिर हरा सकता है। तो आसान तरीका होता तीसरे अंपायर का फैसला लेना।'
बता दें कि मैथ्यू वेड आखिरी ओवर में आउट हुए थे और इंग्लैंड ने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 8 रन से जीता था।