सैम करन भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे

सैम करन
सैम करन

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। 24 फरवरी से शुरु होने वाले टेस्ट मुकाबले के लिए करन अभी तक इंडिया नहीं आए हैं। सैम करन आखिरी दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहने वाले थे लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बायो-बबल की वजह से उन्हें अभी रोकने का फैसला किया है।

सैम करन, मार्क वुड और जॉनी बेयरेस्टो इस हफ्ते से इंग्लैंड की टीम को ज्वॉइन करने वाले थे। उन्हें छह दिन तक क्वांरटीन में रहना था। हालांकि करन को अभी रोक लिया गया है। वो केवल चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। डेली मेल से बातचीत में इंग्लैंड क्रिकेट के एक प्रवक्ता ने बताया,

सैम करन काफी समय से क्रिकेट खेल रहे थे और बायो-बबल में थे। इसलिए उन्हें रिफ्रेश होने के लिए थोड़ा समय दिया गया है।

ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र टीम का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया गया कप्तान

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बायो-बबल में अपने खिलाड़ियों की देखभाल के लिए बड़ा कदम उठाया है। खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जो ज्यादा समय आइसोलेशन में बिताने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाते हैं और रिजर्व में रहते हैं। प्लेयर्स के मेंटल हेल्थ की भी लगातार चेकअप की जाती है।

सैम करन लिमिटेड ओवर्स की पूरी सीरीज में उपलब्ध रह सकते हैं

भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच पांच टी20 मुकाबले और तीन वनडे मुकाबले भी खेले जाएंगे। सैम करन जिस तरह के ऑलराउंडर हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में उन्हें पूरा मौका मिलेगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यही उम्मीद करेगा कि सैम करन को जो एक्स्ट्रा ब्रेक दिया गया है वो उनके लिए अच्छा साबित हो।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल में मौका जरुर मिलना चाहिए

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता