Fan crashed his car in attempt to take selfie with Sam Konstas: ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास के लिए पिछले कुछ दिन काफी बेहतरीन रहे हैं। भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू मैच में ही कोंस्टास ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था। बल्लेबाजी के साथ ही अपने एटीट्यूड को लेकर भी वह काफी चर्चा में रहे थे। काफी कम समय में ही कोंस्टास एक बड़े स्टार बन चुके हैं और ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी लगातार बढ़ रही है। उनके ऐसे ही एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेने के चक्कर में बहुत बड़ी गलती कर दी। उस फैन की गाड़ी एक कार से टकरा गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
ट्रेनिंग करके अपनी किट बैग के साथ वापस जा रहे कोंस्टास को जैसे ही फैन ने देखा तो उसने तुरंत ही अपनी गाड़ी पार्किंग में लगाई और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए गाड़ी से निकलकर चल पड़ा। इस जल्दबाजी में उसने शायद हैंडब्रेक लगाना मिस कर दिया और उसके उतरते ही गाड़ी आगे की ओर जाने लगी। ठीक सामने एक दूसरी कर पार्क थी। वह फैन जैसे ही कोंस्टास के पास पहुंचा उसने अपनी कार को आगे की ओर जाता हुआ देखा। हालांकि, जब तक वह दौड़कर अपनी कार के पास पहुंचा तब तक उसकी कार सामने खड़ी गाड़ी से टकरा गई। गनीमत ये रही कि टक्कर बहुत मामूली थी और इससे किसी को भी अधिक नुकसान नहीं हुआ होगा।
अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में ही 60 रन बनाने वाले कोंस्टास के इंटरनेशनल करियर का आगाज अदभुत रहा। उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज को स्वीप, रिवर्स स्वीप और स्कूप पर बाउंड्री लगाई थी। इससे उनके निडर अंदाज का पता लगा था। हालांकि, इसके बाद अगली तीन पारियों में वह बहुत कमाल नहीं कर सके। इसके बावजूद उनके शानदार भविष्य की उम्मीद जताई जा रही है। पूरा विश्व क्रिकेट ही कोंस्टास से काफी प्रभावित दिख रहा है।
टेस्ट क्रिकेट के बाद उन्होंने बिग बैश लीग में वापसी की है और दो मैचों में एक अर्धशतक लगा चुके हैं। कोंस्टास के आक्रामक अंदाज को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए भी टीम में जगह दी है।