Sam Konstas Brilliant Half Century In BBL : बिग बैश लीग में इन दिनों कई धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान अलग-अलग देशों के खिलाड़ी शानदार खेल दिखा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास जिन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, वो भी इस लीग में खेल रहे हैं। उन्होंने सोमवार को सिडनी थंडर की तरफ से खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत भी दिलाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। इसके जवाब में पर्थ की टीम 17.2 ओवर में सिर्फ 97 रन पर ही सिमट गई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।
सैम कोंस्टास ने बेहतरीन पारी खेल टीम को दिलाई जीत
पहले बैटिंग करने उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर्फ 8 रन ही बना सके थे। जबकि मैथ्यू गाइक्स और सैम बिलिंग्स भी 8-8 रन ही बना पाए। वहीं सैम कोंस्टास एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 42 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। इसके बाद निचले क्रम में टॉम एंड्रूयज ने 13 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। इसी वजह से टीम 158 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। पर्थ की तरफ से लॉन्स मॉरिस ने 43 रन देकर 3 विकेट लिए।
टारगेट का पीछा करने उतरी पर्थ के लिए कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया। टीम के लिए आरोन हार्डी ने ही 17 गेंद पर 22 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। कप्तान एश्टन टर्नर तो सिर्फ 4 ही रन बना सके। जबकि सलामी बल्लेबाज फिन एलेन सिर्फ 9 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। निचले क्रम में जेसन बेहरनडॉर्फ ने 11 गेंद पर नाबाद 17 रन जरूर बनाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मात्र 48 रन तक ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और यहीं से पर्थ की हार तय हो गई। सिडनी थंडर की तरफ से क्रिस ग्रीन ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 13 रन देकर 3 विकेट लिए।