Sam Konstas could be dropped for Sri Lanka Test tour: ऑस्ट्रेलिया के लिए जबरदस्त टेस्ट डेब्यू के बाद सैम कोंस्टास का करियर काफी आगे जाता दिख रहा था, लेकिन अब उन्हें एक झटका मिल सकता है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया को अब टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है और इस सीरीज के लिए ओपनिंग जोड़ी बदले जाने पर विचार हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया की परिस्थितियों में टीम मैनेजमेंट ट्रेविस हेड को टेस्ट में ओपनर के तौर पर आजमाने पर विचार कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि बीच के ओवरों में हेड जिस तरह से स्पिनर्स को खेल रहे थे उसे लेकर मैनेजमेंट संतुष्ट नहीं है।
ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट का मानना है कि टर्निंग ट्रैक पर स्पिनर्स के खिलाफ परेशान होने की जगह हेड को शुरुआत में मौका दिया। तेज गेंदबाजों के सामने हेड को परेशानी नहीं होगी और ऐसे में वह अच्छी पारियां खेल सकते हैं। 2022 में ऑस्ट्रेलिया के अंतिम श्रीलंका दौरे पर हेड मिडिल ऑर्डर में खेले थे और तीन पारियों में केवल 23 कन ही बना सके थे। एशिया में खराब प्रदर्शन के कारण ही उन्हें 2023 में भारत दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, डेविड वॉर्नर के चोटिल हो जाने के बाद हेड को दोबारा प्लेइंग इलेवन में आने का मौका मिला था।
ट्रेविस हेड को मिलेगी सैम कोंस्टास पर तरजीह
भारत में ओपनर के तौर पर हेड ने भारत में छह पारियों में 47 की औसत के साथ 235 रन बनाए थे। इंदौर में उनकी काउंटर अटैकिंग बल्लेबाजी ने ही ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी और फिर अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के अंतिम मैच में भी उन्होंने 90 रनों की शानदार पारी खेली थी। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही श्रीलंका दौरे पर बदलाव किया जा सकता है।
कोंस्टास ने भी भारत के खिलाफ काफी आक्रामक बल्लेबाजी की थी, लेकिन उन्होंने क्रीज पर टिकने वाला धैर्य नहीं दिखाया था। एशिया की परिस्थितियां काफी कठिन होंगी तो मैनेजमेंट उन्हें इतनी शुरुआत में ही एक्सपोज नहीं करना चाहेगा। एक खराब एशियाई दौरा कोंस्टास के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है और शायद उन्हें इसी चीज से बचाया जा रहा है।