"उनके खिलाफ खेलना..", सैम कोंस्टास का विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान; भिड़ंत पर भी दी प्रतिक्रिया

Neeraj
सैम कोंस्टास ने विराट कोहली को लेकर दिया बयान (photo credit- X/@ICC/@imVkohli)
सैम कोंस्टास ने विराट कोहली को लेकर दिया बयान (photo credit- X/@ICC/@imVkohli)

Sam Konstas And His Family Fan Of Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली और सैम कोंस्टास की भिड़ंत काफी चर्चा में रही। चौथे टेस्ट मैच में कोंस्टास ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था और डेब्यू टेस्ट पारी में ही उन्होंने आतिशी अर्धशतक जड़ा था। कोंस्टास ने भारत के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऐसे शॉट्स लगाए थे जो टी-20 में भी उन्हें शायद ही कोई बल्लेबाज लगाने की कोशिश करता हो। इसी दौरान विराट कोहली के साथ उनकी भिड़ंत हो गई थी जिसको लेकर काफी चर्चाएं भी हुई। हालांकि, अब कोंस्टास ने खुद बयान देते हुए कहा है कि वह और उनका पूरा परिवार ही कोहली का फैन है।

Ad

सीरीज की समाप्ति के बाद कोंस्टास ने कहा कि वह और उनका परिवार विराट कोहली का बहुत बड़ा प्रशंसक है और काफी कम उम्र से ही उन्होंने कोहली को अपना आदर्श माना है। कोंस्टास ने कोहली को इस खेल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक भी बताया है।

Ad

उन्होंने कहा, "जब मैंने उन्हें कुछ कहा तो मुझे एहसास हुआ कि, वाह! विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके होने का एहसास पता चल रहा था क्योंकि पूरा भारतीय क्राउड उनके समर्थन में था। उनका नाम चिल्लाया जा रहा था। ये काफी रोमांचक था और उनके खिलाफ खेलना बड़ा सम्मान है।"

सैम कोंस्टास ने पहली सीरीज में ही किया प्रभावित

मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करते हुए कोंस्टास ने बुमराह को लैप और रिवर्स लैप पर बाउंड्री जड़े थे। 19 साल के इस बल्लेबाज ने दिखाया था कि वह कितने साहसी और निडर बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही कोंस्टास ने अपनी बॉडी लैंग्वेज से भी लोगों को अपनी दृढ़ता दिखाई थी। कोहली जैसा खिलाड़ी जब किसी को स्लेज करता है तो उस पर दबाव बनता दिखाई देता है, लेकिन कोंस्टास ने आंखों में आंखें डालकर कोहली का डटकर सामना किया।

इसके बाद बुमराह से भी जब वह अंतिम टेस्ट के दौरान भिड़े तो एकदम पीछे हटते नहीं दिखे। दोनों टेस्ट मैच में कोंस्टास जब करीबी फील्डर रहे तो उन्होंने लगातार बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का प्रयास किया। बल्ले से भी उनके लिए ये दो मैच अच्छे रहे और उन्होंने 100 से अधिक रन बनाए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications