India vs Australia Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के इस टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास पूरी तरह से छाए रहे। एक तरफ तो यह कंगारू बल्लेबाज मेलबर्न टेस्ट मैच में डेब्यू पर शानदार फिफ्टी लगाकर चर्चा का केंद्र बना तो साथ ही उनकी विकिपीडिया के एडिट पेज ने सनसनी मचा दी है।
जी हां... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच छाया हुआ है। जिसका कारवां 26 दिसंबर को मेलबर्न जा पहुंचा जहां सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसी टेस्ट मैच के पहले दिन विकिपीडियो पर सैम कोंस्टास के प्रोफाइल पेज को एडिट करते हुए विराट कोहली से जोड़ा गया है जिसके बाद अब बवाल मचना तय है।
सैम कोंस्टास के विकिपीडिया पेज को किया गया एडिट
सैम कोंस्टास की विकिपीडिया पेज पर उनके प्रोफाइल के साथ इस कंगारू बल्लेबाज की जानकारी के साथ एडिट करते हुए He also Father of Virat Kohli लिखा नजर आ रहा है। यानी इसमें एडिट करते हुए सैम कोंस्टास को विराट कोहली का पिता करार दिया है। विकिपीडिया के पेज को एडिट कर इस विवादित अपडेट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद अब कोहली फैंस जरूर कुछ न कुछ बवाल करते नजर आ सकते हैं।
सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच मैच के दौरान हुई थी तनातनी
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस युवा बल्लेबाज को मेलबर्न टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल की पारी खेलते हुए 60 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान सैम कोंस्टास की विराट कोहली के साथ तीखी नोक-झोंक भी देखने को मिली थी। दोनों के बीच मैच के दौरान जबरदस्त तनातनी हो गई थी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबरी पर है। जिसके बाद अब मेलबर्न टेस्ट मैच में दोनो ही टीमें सीरीज में लीड लेने के इरादे से उतरी हैं। जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।