CSK के खिलाड़ी की टीम को मिली शानदार जीत, प्लेऑफ में जगह की पक्की

कानपुर सुपरस्टार्स ने गोरखपुर लायंस को लो स्कोरिंग मुकाबले में हराया (Photo Credit: Instagram/t20uttarpradesh)
कानपुर सुपरस्टार्स ने गोरखपुर लायंस को लो स्कोरिंग मुकाबले में हराया (Photo Credit: Instagram/t20uttarpradesh)

Sameer Rizvi's team confirms playoffs spot: उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2024 के 30वें मैच में कानपुर सुपरस्टार्स ने गोरखपुर लायंस को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। अंतिम लीग मुकाबले में पहले खेलते हुए गोरखपुर लायंस की टीम ने 19.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 104 रन बनाए, जिसके जवाब में कानपुर सुपरस्टार्स ने 17.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस तरह लीग स्टेज में कानपुर सुपरस्टार्स की टीम ने अपने 10 में से पांच मैच जीते और तीसरे स्थान पर रहकर अंतिम 4 में जगह बनाई।

गोरखपुर लायंस के बल्लेबाजों ने किया फ्लॉप शो

कानपुर सुपरस्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो शुरुआत से ही गोरखपुर लायंस के बल्लेबाजों ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सही साबित किया। ओपनर दीपक राणा 5 और अनिवेश चौधरी 13 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, अभिषेक गोस्वामी ने 3 रन का योगदान दिया, जबकि सिद्धार्थ सरवन यादव के बल्ले से 1 रन आए। कप्तान अक्षदीप भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 29 गेंद पर 17 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। शिवम शर्मा ने 17 गेंद पर 16 रन की पारी खेली। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन हरदीप सिंह ने बनाए, जिन्होंने 16 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया और गोरखपुर लायंस के स्कोर को किसी तरह 100 के पार पहुंचाया। कानपुर सुपरस्टार्स की तरफ से विनीत पंवार ने सबसे ज्यादा तीन और मुकेश कुमार ने दो विकेट लिए।

कानपुर सुपरस्टार्स को शोएब सिद्दीकी ने दिलाई आसान जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स की शुरुआत भी खराब रही और पहले ही ओवर में ओपनर अंकुर मलिक खाता खोले बिना आउट हो गए। यहां से शोएब सिद्दीकी और आदर्श सिंह की जोड़ी ने स्कोर को 95 तक पहुंचाया। आदर्श ने 39 गेंद पर 35 रन बनाए। कप्तान समीर रिजवी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, शोएब ने 54 गेंद पर 48 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। ओशो मोहन ने भी नाबाद 8 रन बनाए। अब प्लेऑफ में कानपुर की टीम काशी रुद्रास का सामना करेगी।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now