3 कारण क्यों समित द्रविड़ जल्द ही IPL में आरसीबी के लिए खेलेंगे

Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Samit Dravid can play in IPL in Future: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ इन दिनों महाराजा टी20 ट्रॉफी में खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में वह मैसूर वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। नीलामी में मैसूर ने समित को 50 हजार रूपये में खरीदा था। समिट अपने पिता की ही तरह काफी शानदार बल्लेबाज हैं और वह कई टूर्नामेंट्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उनके कौशल को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि 18 वर्षीय युवा ऑलराउंडर जल्द आईपीएल में खेलता हुआ नजर आ सकता है। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों का जिक्र करेंगे कि क्यों समित द्रविड़ जल्द ही आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलेंगे।

Ad
Ad

3. भविष्य में एक बड़ा खिलाड़ी बनने की खूबी

आईपीएल फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ियों पर निवेश करके उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने की रणनीति अपनाती हैं। समित में भविष्य में एक बड़ा खिलाड़ी बनने की सारी खूबियां मौजूद हैं। अगर आरसीबी इस युवा खिलाड़ी पर निवेश करती है, तो भविष्य में वह टीम में अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। उनके पिता राहुल द्रविड़ भी इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। उम्मीद है कि वह आरसीबी में अपने पिता की विरासत को जारी रखेंगे।

2. उभरते हुए ऑलराउंडर

समित ने एक ऑलराउंडर के रूप में अपनी उपयोगिता कई बार साबित की है। टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडर्स की भूमिका काफी अहम रहती है। जूनियर क्रिकेट में उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में गेंद बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया था। आरसीबी की टीम हमेशा से ऑलराउंडर्स की तलाश में रहती है। समिट फ्रेंचाइजी के लिए भविष्य में एक फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

1. पिता राहुल द्रविड़ से ली क्रिकेट की ट्रेनिंग

राहुल द्रविड़ अपने जमाने के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे। निश्चित तौर पर उनके गुण और खासियतें उनके बेटे को विरासत में मिली हैं। द्रविड़ ही समिट के पहले कोच रहे, जिनसे उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी हर बारीकी को सीखा है। समित जैसे युवा खिलाड़ी के लिए यह मेंटरशिप अमूल्य है। आरसीबी के कैंप में समित को अपनी प्रतिभा में और भी निखारने का अवसर मिलेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications