Fan Troll Sana Javed and Shoaib Malik: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं, या यूं कहें कि शोएब मलिक ट्रोल होते रहते हैं। शोएब मलिक के साथ- साथ फैंस सना जावेद को भी आडे हाथों ले लेते हैं। गौर करने वाली बात है जब भी सना जावेद और शोएब मलिक एक साथ दिखते हैं फैंस ट्रोल करने लग जाते हैं।
ऐसा ही कुछ पाकिस्तानी एक्ट्रेस की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला, रविवार शाम सना जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह अपने हसबैंड शोएब मलिक के साथ नजर आ रही हैं। दोनों को एक साथ एक फैन ने शोएब मलिक की चौथी शादी के बारे में कहा, आप सोच रहे होंगे कि शोएब मलिक की चौथी शादी। आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा।
फैन ने सना जावेद और शोएब मलिक की तस्वीर पर कसा तंज
रविवार शाम सना जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की थी। जहां सना जावेद लाइट कलर का सूट पहने हुए नजर आ रही हैं, वहीं शोएब मलिक ब्राउन कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट की गई तस्वीर में कपल बेहद सुंदर लग रहा है। फैंस दोनों की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, अधिकतर फैंस सना जावेद की ड्रेस की तारीफ कर रहे हैं।
इसी बीच एक फैन ने दोनों की तस्वीरों पर तंज कसते हुए लिखा कि नई साल शोएब मलिक के लिए नई वाइफ।

आपको बता दें कि सना जावेद, शोएब मलिक की तीसरी वाइफ हैं, शोएब मलिक की पहली वाइफ का नाम आयशा सिद्दीकी है। आयशा सिद्दकी और शोएब मलिक दोनों कुछ ही साल एक साथ रहे। इसके बाद शोएब मलिक का दिल भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा पर आ गया था, सानिया मिर्जा ने भारतीय फैंस की ट्रोलिंग झेलते हुए सरहद पार शोएब मलिक से शादी की थी। शादी के बाद सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने इस दुनिया में एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है। सूत्रों के मुताबिक कोविड के दौरान सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच अनबन शुरू हो गई थी। नतीजा यह रहा कि साल 2024 की शुरुआत में दोनों अलग हो गए।