Sanath Jayasuriya On England Bazball Approach : श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बैजबॉल एप्रोच उनके लिए कोई नया नहीं है। जयसूर्या के मुताबिक उनके जमाने में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन जैसे बल्लेबाज उस वक्त इस तरह की बल्लेबाजी किया करते थे।
दरअसल इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। वहीं श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आक्रामक बल्लेबाजी उनके लिए कोई नई बात नहीं है।
मीडिया में केवल पब्लिसिटी कर दी गई है - सनथ जयसूर्या
जयसूर्या के मुताबिक जब वो खेला करते थे तो उस वक्त मैथ्यू हेडन और ए़डम गिलक्रिस्ट इस तरह की बैटिंग किया करते थे। उन्होंने कहा,
समय के हिसाब से अलग-अलग स्टाइल बल्लेबाजी की देखने को मिलती है। हमारे समय में भी मैथ्यू हेडन और गिलक्रिस्ट इस तरह की बैटिंग किया करते थे। यह उसी तरह है, जैसे हम पहले खेला करते थे। केवल मीडिया में पब्लिसिटी हो गई है कि यह कोई बहुत नई चीज है। ये लोग खुलकर अटैकिंग बल्लेबाजी करते हैं लेकिन आपको आखिर में आपका टार्गेट 300 से 400 रन बनाना ही होता है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में मैथ्यू पॉट की लंबे समय के बाद वापसी हुई है। पॉट ने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए जून 2023 में कोई टेस्ट मुकाबला खेला था और एक साल बाद अब जाकर उनकी वापसी हुई है। इसके अलावा एक और बड़ा फैसला लिया गया है। हैरी ब्रूक को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। बेन स्टोक्स इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वो इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं और इसी वजह से कप्तानी ओली पोप को सौंपी गई है।
इंग्लैंड को इस सीरीज में अपने नियमित कप्तान बेन स्टोक्स की कमी काफी खल सकती है। स्टोक्स को द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान चोट लग गई थी।