क्रिकेट खिलाड़ी अपने खेल से संन्यास जरूर ले लेते हों लेकिन चाहनेवाले हमेशा उनकी खैर-खबर लेते रहते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया के बढ़ते दायरे और फेक न्यूज के चलते कई बार ऐसी खबरें फैल जाती हैं, जिससे फैंस परेशान हो जाते हैं। बीते दिनों श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या की मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया में फैल गई थी, जिससे कई फैंस परेशान हो गए थे। इनमें से एक भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन भी थे, जो इस खबर को सुनकर विचलित हो गए थे पर बाद में उन्हें पता चला कि फेक न्यूज के चलते सनथ जयसूर्या की मौत की अफवाह उड़ रही थी। दरअसल, बीते दिनों सनथ जयसूर्या की मौत की खबर आग की तरह सोशल मीडिया में फैल गई थी। कहा जा रहा था कि मई में वह कनाडा में थे। वहां एक कार हादसे में उनकी मौत हो गई। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। कुछ दिन बाद जब भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के वॉट्सऐप पर यह खबर आई तो वह भी परेशान हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर इन खबरों की असलियत जाननी चाही लेकिन उन्हें कहीं से कोई खबर नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अपने लाखों फैंस से ट्वीट करके इस बारे में पूछा। उन्होंने लिखा कि क्या सनथ जयसूर्या से जुड़ी खबर सच है? मुझे वॉट्सऐप पर पता चला है पर ट्विटर पर इस बारे में कुछ नहीं है। Is the news on Sanath Jayasuriya true?? I got a news update on what's app but see nothing here on Twitter!!— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) May 27, 2019अश्विन के ट्वीट करने के बाद कई फैंस ने उन्हें बताया कि जयसूर्या की मौत की खबर फर्जी है। एक व्यक्ति ने ट्वीट कर बताया कि खुद जयसूर्या ने इस बात का खंडन किया है। इसके बाद अश्विन ने राहत की सांस ली। जयसूर्या ने इस बात का खंडन 21 मई को ही कर दिया था। उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि कृपया मेरे स्वास्थ्य और सलामती के बारे में गलत वेबसाइटों द्वारा फैलाई जा रहीं फर्जी खबरों पर ध्यान न दें। मैं श्रीलंका में हूं और हाल ही के दिनों में कनाडा नहीं गया हूं। कृपया फर्जी खबर शेयर करने से बचें।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।